{"_id":"69541a3d24140d9b6f083961","slug":"police-will-launch-a-campaign-preparing-to-curb-road-accidents-gonda-news-c-100-1-slko1026-149577-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: पुलिस चलाएगी अभियान, सड़क हादसों पर लगाम की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: पुलिस चलाएगी अभियान, सड़क हादसों पर लगाम की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:00 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। नववर्ष में सड़क हादसों में होने वाली मौतों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। जिले को ‘जीरो फैटालिटी डिस्ट्रिक्ट’ बनाने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन विशेष अभियान चलाएगा। इसके तहत दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों पर सख्त कार्रवाई के साथ ही जागरूकता और त्वरित राहत व्यवस्था को भी मजबूत किया जाएगा।
गुरुनानक चौक पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर शून्य करने के लिए तैयार रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
अभियान के तहत जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर संबंधित विभागों के समन्वय से सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में पुलिस व एंबुलेंस की त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और आमजन के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। थाना क्षेत्रवार दुर्घटना आंकड़ों की नियमित समीक्षा, सीसीटीवी व ई-चालान प्रणाली के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर एएसपी मनोज रावत व राधेश्याम राय, सीओ सदर शिल्पा वर्मा, सीओ सिटी आनंद राय सहित अन्य मौजूद रहे।
Trending Videos
गुरुनानक चौक पुलिस चौकी पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर अभियान की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर शून्य करने के लिए तैयार रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान के तहत जिले में चिह्नित ब्लैक स्पॉट्स की पहचान कर संबंधित विभागों के समन्वय से सुधारात्मक कार्य कराए जाएंगे। इसके साथ ही ओवरस्पीड, ड्रंक एंड ड्राइव, बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त प्रवर्तन किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिए कि दुर्घटना के बाद गोल्डन ऑवर में पुलिस व एंबुलेंस की त्वरित रिस्पॉन्स व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्कूलों, कॉलेजों और आमजन के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। थाना क्षेत्रवार दुर्घटना आंकड़ों की नियमित समीक्षा, सीसीटीवी व ई-चालान प्रणाली के प्रभावी उपयोग पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर एएसपी मनोज रावत व राधेश्याम राय, सीओ सदर शिल्पा वर्मा, सीओ सिटी आनंद राय सहित अन्य मौजूद रहे।
