{"_id":"69541a1469ec753b39022ead","slug":"power-corporations-server-failed-during-billing-gonda-news-c-100-1-gon1003-149584-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: बिलिंग के समय दगा दे गया पाॅवर काॅर्पोरेशन का सर्वर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: बिलिंग के समय दगा दे गया पाॅवर काॅर्पोरेशन का सर्वर
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धानेपुर/इटियाथोक/गोंडा। बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में अधिकतम छूट पाने के लिए मंगलवार को विद्युत उपकेंद्रों और शिविरों में उपभोक्ताओं की भीड़ रही। पाॅवर काॅर्पोरेशन का सर्वर अधिक लोड के चलते दगा दे गया। ऐसे में कतार में खड़े उपभोक्ताओं को लंबा इंतजार करना पड़ा।
धानेपुर विद्युत उपकेंद्र के बिलिंग काउंटर पर मौजूद विद्युतकर्मी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वर काफी धीमा चलने से पंजीकरण में परेशानी हुई। एक-एक उपभोक्ता के पंजीकरण में काफी समय लगा। इटियाथोक से पहुंचे रामबुझारत ने बताया कि 60 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है। ऐसे में उन्हें कितनी छूट मिल सकती है, पता नहीं चल सका। संतोषी लाल को भी जानकारी न मिलने से मायूसी हाथ लगी। जेई ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वर स्लो होने से मुश्किलें हुई है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। यहां भी सर्वर धीमा चलने से परेशानी हुई। देर शाम तक सभी उपभोक्ताओं का पंजीकरण नहीं हो सका। इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को दिनभर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। श्रावस्ती जा रहे मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने भीड़ देखकर मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं। कहीं से भी पंजीकरण कराकर 30 दिन के भीतर योजना का लाभ ले सकते हैं।
खुद भी कर सकते हैं पंजीकरण
जोन में योजना को लेकर काफी उत्साह है। विद्युत सखी, सीएससी, उपभोक्ता खुद मोबाइल से पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक लोड के चलते सर्वर स्लो होने की शिकायतें मिली हैं। समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
-- यदुनाथ यथार्थ, मुख्य अभियंता देवीपाटन जोन
Trending Videos
धानेपुर विद्युत उपकेंद्र के बिलिंग काउंटर पर मौजूद विद्युतकर्मी दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि सर्वर काफी धीमा चलने से पंजीकरण में परेशानी हुई। एक-एक उपभोक्ता के पंजीकरण में काफी समय लगा। इटियाथोक से पहुंचे रामबुझारत ने बताया कि 60 हजार रुपये बिजली बिल बकाया है। ऐसे में उन्हें कितनी छूट मिल सकती है, पता नहीं चल सका। संतोषी लाल को भी जानकारी न मिलने से मायूसी हाथ लगी। जेई ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वर स्लो होने से मुश्किलें हुई है। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जा चुकी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर भी उपभोक्ताओं का जमावड़ा लगा रहा। यहां भी सर्वर धीमा चलने से परेशानी हुई। देर शाम तक सभी उपभोक्ताओं का पंजीकरण नहीं हो सका। इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र पर मंगलवार को दिनभर उपभोक्ताओं की भीड़ रही। श्रावस्ती जा रहे मुख्य अभियंता यदुनाथ यथार्थ ने भीड़ देखकर मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने उपभोक्ताओं से कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं। कहीं से भी पंजीकरण कराकर 30 दिन के भीतर योजना का लाभ ले सकते हैं।
खुद भी कर सकते हैं पंजीकरण
जोन में योजना को लेकर काफी उत्साह है। विद्युत सखी, सीएससी, उपभोक्ता खुद मोबाइल से पंजीकरण कर सकते हैं। अधिक लोड के चलते सर्वर स्लो होने की शिकायतें मिली हैं। समस्या के समाधान के प्रयास किए जा रहे हैं।
