सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gonda News ›   Road made of 15 crores started breaking in six months

छह माह में ही टूटने लगी 15 करोड़ से बनी सड़क

Lucknow Bureau लखनऊ ब्यूरो
Updated Mon, 06 Sep 2021 10:05 PM IST
विज्ञापन
Road made of 15 crores started breaking in six months
गोंडा में कटरा मार्ग पर बीच सड़क पर बना गड्ढा। - फोटो : GONDA
विज्ञापन
गोंडा। कटरा से हलधरमऊ होते हुए चौरी चौराहा तक बनी सड़क को अभी छह माह भी नहीं हुए हैं जो गड्ढे में तब्दील होती दिख रही है। 15 करोड़ 38 लाख में बनी 2020-21 में टू लेन सड़क को बने मात्र छह माह भी नहीं हुए, जिसमे पुलिया पर गड्ढे व सड़क का किनारा धसना शुरू हो गया।
Trending Videos

गोंडा से बहराइच मार्ग पर मिश्रौलिया क्रॉसिंग पर ओवरब्रिज के निर्माण से पहले रूट डायवर्जन ना बनाने से बड़े वाहनों को कटरा मार्ग से चंद्रपुर होते हुए भेजा जा रहा था। जहां कटरा से गोंडा चंदवतपुर का मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया।
विज्ञापन
विज्ञापन

जिससे 29 अगस्त से चंदवतपुर का रास्ता बंद होने से बहराइच से निकलने वाली सारी गाड़ियां कटरा मार्ग के रास्ते चौरी चौराहा मार्ग होते हुए जाने लगी। उधर कटरा से चंदवतपुर गोंडा मार्ग पर पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा चकती लगाने का कार्य कराया जा रहा है, जिससे बहराइच को जाने वाली साड़ी गाड़ियां, ओवरलोड गाड़ी अब इसी मार्ग से होकर निकलती है।
अभी भारी वाहनों का आवागमन के 10 दिन भी नहीं हुए कि कटरा चौरी मार्ग पर सुमेरपुर के पास पुलिया पर एक बड़ा गड्ढा बन गया। सुमेरपुर क्रॉसिंग के आगे किनारे एक पुलिया धंस गई। गंगादीन पुरवा जाने वाले मार्ग के आगे दोनों तरफ से रोड धंस गई जिस पर करीब दो फुट का गड्ढा हो गया।
लोक निर्माण विभाग ने आनन-फानन में उस पर रोड़ा व गिट्टी डलवाई। पर सवाल यह है कि 5 साल तक चलने वाली सड़क 6 महीने में जगह-जगह से धंसने व टूटने लगी, जिससे सड़क निर्माण की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है।
15 करोड़ 38 लाख से बनने वाली सड़क कटरा से हलधरमऊ के रास्ते चौरी चौराहा होकर करनैलगंज गोंडा मार्ग पर मिलती है। जिसकी दूरी 8.6 किलोमीटर है जिसको बनाने व चौड़ीकरण कराने का कार्य निर्भय कंस्ट्रक्शन द्वारा कराया गया है। इस पर होने वाले गड्ढे पर अगर विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो आने वाले कुछ ही दिनों में गोंडा चंदवतपुर के रास्ते गोंडा जाने वाले मार्ग का हाल हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed