{"_id":"697b9a65db1316bbed043c0e","slug":"sanjay-setu-may-be-closed-for-two-months-gonda-news-c-100-1-gon1041-151208-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: दो माह के लिए बंद हो सकता है संजय सेतु","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: दो माह के लिए बंद हो सकता है संजय सेतु
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
करनैलगंज। गोंडा-लखनऊ राजमार्ग पर सरयू नदी के संजय सेतु के जॉइंटर में खराबी के कारण बृहस्पतिवार सुबह कई घंटे तक आवागमन बंद कर दिया गया। इसके चलते इस रूट पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। घंटों तक वाहन रेंगते नजर आए। छोटे वाहनों को कुछ घंटे बाद आवागमन की अनुमति दी गई, जबकि बड़े वाहनों को पूरी तरह रोक दिया गया। पुल की मरम्मत में लगे कर्मचारियों ने बताया कि बिना पुल बंद किए जॉइंटर की मरम्मत पूरी तरह से संभव नहीं है।
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि पुल को कम से कम दो माह के लिए बंद कर स्थायी मरम्मत कराने की आवश्यकता है। इस दौरान गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और बढ़नी जिलों का राजधानी लखनऊ से सीधा संपर्क कट जाएगा। इस रूट के वाहन अयोध्या होकर लखनऊ की ओर आवागमन कर सकेंगे।
एनएचएआई के इंजीनियर सद्दाम ने बताया कि पुल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन जॉइंटर की खराबी को ठीक करना आवश्यक है। मरम्मत के बाद पुल की उम्र लंबी होगी। अनुमति मिलने पर दो माह तक पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद किया जाएगा, जिससे मरम्मत कार्य सुरक्षित और सुचारु रूप से हो सके। इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।
Trending Videos
एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि पुल को कम से कम दो माह के लिए बंद कर स्थायी मरम्मत कराने की आवश्यकता है। इस दौरान गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती और बढ़नी जिलों का राजधानी लखनऊ से सीधा संपर्क कट जाएगा। इस रूट के वाहन अयोध्या होकर लखनऊ की ओर आवागमन कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनएचएआई के इंजीनियर सद्दाम ने बताया कि पुल पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन जॉइंटर की खराबी को ठीक करना आवश्यक है। मरम्मत के बाद पुल की उम्र लंबी होगी। अनुमति मिलने पर दो माह तक पुल पर आवागमन पूरी तरह बंद किया जाएगा, जिससे मरम्मत कार्य सुरक्षित और सुचारु रूप से हो सके। इसके लिए अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है।
