{"_id":"69750688494643ed70012612","slug":"stubbornness-does-not-suit-saints-baijnath-gonda-news-c-100-1-slko1028-150990-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"संतों को शोभा नहीं देती है जिद : बैजनाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
संतों को शोभा नहीं देती है जिद : बैजनाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Sat, 24 Jan 2026 11:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। यूपी दिवस कार्यक्रम में आए अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत पत्रकारों से रूबरू हुए। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मामले में उन्होंने कहा कि व्यवस्था बनाने के लिए प्रशासन ने उन्हें रोका था। उनको रुकना चाहिए था। उन्होंने कहा कि जिद नहीं करनी चाहिए। संतों को यह शोभा नहीं देता।
यूजीसी के कानून के विरोध पर कहा कि पूरा विषय पढ़ा नहीं है। पढ़ने के बाद ही कुछ बाेलेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के साथ विरोध स्वाभाविक है। विरोध हानिकारक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की तरफ लगातार कदम बढ़ा रहा है। युवाओं को अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए। सलमान खान-शाहरुख खान कलाकार हैं। उनका कोई आदर्श नहीं है। साहित्य समाज का दर्पण है। धर्मांतरण के आरोपी डॉ. रमीज के मुद्दे पर कहा कि सबकी कलई खुल रही है। मोदी और योगी की सरकार में किसी को संरक्षण नहीं मिलेगा। कहा कि भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना है। (संवाद)
Trending Videos
यूजीसी के कानून के विरोध पर कहा कि पूरा विषय पढ़ा नहीं है। पढ़ने के बाद ही कुछ बाेलेंगे। उन्होंने कहा कि विकास के साथ विरोध स्वाभाविक है। विरोध हानिकारक नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश विकास की तरफ लगातार कदम बढ़ा रहा है। युवाओं को अच्छे संस्कार ग्रहण करने चाहिए। सलमान खान-शाहरुख खान कलाकार हैं। उनका कोई आदर्श नहीं है। साहित्य समाज का दर्पण है। धर्मांतरण के आरोपी डॉ. रमीज के मुद्दे पर कहा कि सबकी कलई खुल रही है। मोदी और योगी की सरकार में किसी को संरक्षण नहीं मिलेगा। कहा कि भारत में रहना है तो वंदेमातरम कहना है। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन
