{"_id":"697b9a43f0ee534445031eaf","slug":"the-allegation-of-firing-in-lohangpur-turned-out-to-be-false-gonda-news-c-100-1-slko1026-151206-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gonda News: झूठा निकला लोहंगपुर में फायरिंग का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Gonda News: झूठा निकला लोहंगपुर में फायरिंग का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, गोंडा
Updated Thu, 29 Jan 2026 11:04 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
परसपुर। लोहंगपुर गांव में रास्ते के विवाद को लेकर बुधवार रात निर्माणाधीन दीवार गिराकर मड़हा फूंकने व फायरिंग की सूचना पुलिस जांच में झूठी निकली। बाद में दोनों पक्षों के लोगों ने थाने में सुलह कर ली।
गांव निवासी दिव्यांग विजय नारायण मिश्र ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक व्यक्ति से उनका रास्ते का विवाद चल रहा है। बुधवार रात करीब 8:30 बजे गांव के ही छह लोगों ने मिलकर उनके मड़हे में आग लगा दी। जिससे परचून की गुमटी और उसमें रखा सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, गेहूं, चावल, चारपाई, तखत व मड़हा जल गया। आरोपियों ने निर्माणाधीन दीवार भी ढहा दी। शोर मचाने पर फायर करते सभी भाग निकले। रात में दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। यूपी 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया। मौके पर जांच की गई तो मड़हा फूंकने और फायरिंग का आरोप झूठा निकला। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पटाखे से आग लगी थी। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है।
Trending Videos
गांव निवासी दिव्यांग विजय नारायण मिश्र ने पुलिस को सूचना दी कि गांव के एक व्यक्ति से उनका रास्ते का विवाद चल रहा है। बुधवार रात करीब 8:30 बजे गांव के ही छह लोगों ने मिलकर उनके मड़हे में आग लगा दी। जिससे परचून की गुमटी और उसमें रखा सामान, घरेलू उपयोग की वस्तुएं, गेहूं, चावल, चारपाई, तखत व मड़हा जल गया। आरोपियों ने निर्माणाधीन दीवार भी ढहा दी। शोर मचाने पर फायर करते सभी भाग निकले। रात में दमकल के पहुंचने पर आग पर काबू पाया गया। यूपी 112 पर सूचना देने पर पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाया गया। मौके पर जांच की गई तो मड़हा फूंकने और फायरिंग का आरोप झूठा निकला। पूछताछ के दौरान सामने आया कि पटाखे से आग लगी थी। दोनों पक्षों ने आपस में सुलह कर ली है।
विज्ञापन
विज्ञापन
