{"_id":"604506fe8ebc3e5909626a79","slug":"two-lane-road-from-etiathok-to-khargupur-to-be-built-with-20-crores-gonda-news-lko5684115195","type":"story","status":"publish","title_hn":"20 करोड़ से इटियाथोक-खरगूपुर तक टू लेन सड़क निर्माण को मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
20 करोड़ से इटियाथोक-खरगूपुर तक टू लेन सड़क निर्माण को मिली मंजूरी
विज्ञापन
गोंडा में इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग।
- फोटो : GONDA
विज्ञापन
गोंडा। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर इटियाथोक से खरगूपुर तक अब लोगों को हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। इस दस किलोमीटर मार्ग के निर्माण के लिए शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है और निर्माण के लिए करीब 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
यह मार्ग खरगूपुर स्थित पौराणिक शिवमंदिर पृथ्वीनाथ को जोड़ता है। यह सड़की टू लेन की बनेगी और आर्यनगर से महाराजगंज होते हुए भवनियापुर चौराहे पर जाकर मिलेगा।
इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है। जिसकी अनुमानित लागत शासन ने 19 करोड़ 91 लाख 20 हजार है। शासन ने धन स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग को आवंटित कर दिया है।
खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। उक्त सड़क से रोज बड़ी संख्या में लोगों का दो व चार पहिया वाहनों से खरगूपुर से जिला मुख्यालय, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ आदि स्थानों के लिए आवागमन होता है।
सत्र 2015-16 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। उक्त सड़क के बनने के कुछ ही महीनों बाद यह उजड़ने लगी थी। जिसकी शिकायत कर निर्माण व मरम्मत की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी।
दस किलोमीटर दूरी की जर्जर हो चुकी इस महत्वपूर्ण सड़क को शासन ने संज्ञान में लेते हुए चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य को हरी झंडी देकर 19 करोड़ 91 लाख 20 हजार रुपये कार्यदायी संस्था को आवंटित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करने का निर्देश दिया है।
क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस प्रमुख मार्ग की स्थिति बेहद जर्जर अवस्था में होने के चलते लोगों के आवागमन में बाधक साबित हो रहा था। अब इसके निर्माण होने की खबर से नगर पंचायत खरगूपुर सहित आस पास के गांवों के लोगों में हर्ष व्याप्त है। अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू करा दिया जाएगा।
Trending Videos
यह मार्ग खरगूपुर स्थित पौराणिक शिवमंदिर पृथ्वीनाथ को जोड़ता है। यह सड़की टू लेन की बनेगी और आर्यनगर से महाराजगंज होते हुए भवनियापुर चौराहे पर जाकर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण को शासन ने मंजूरी दे दी है। जिसकी अनुमानित लागत शासन ने 19 करोड़ 91 लाख 20 हजार है। शासन ने धन स्वीकृत कर लोक निर्माण विभाग को आवंटित कर दिया है।
खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग काफी दिनों से जर्जर अवस्था में है। उक्त सड़क से रोज बड़ी संख्या में लोगों का दो व चार पहिया वाहनों से खरगूपुर से जिला मुख्यालय, बलरामपुर, अयोध्या, लखनऊ आदि स्थानों के लिए आवागमन होता है।
सत्र 2015-16 में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी सड़क काफी जर्जर अवस्था में है। उक्त सड़क के बनने के कुछ ही महीनों बाद यह उजड़ने लगी थी। जिसकी शिकायत कर निर्माण व मरम्मत की मांग क्षेत्रीय लोगों द्वारा लगातार की जा रही थी।
दस किलोमीटर दूरी की जर्जर हो चुकी इस महत्वपूर्ण सड़क को शासन ने संज्ञान में लेते हुए चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के कार्य को हरी झंडी देकर 19 करोड़ 91 लाख 20 हजार रुपये कार्यदायी संस्था को आवंटित कर दिया है। लोक निर्माण विभाग ने कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य 15 माह में पूरा करने का निर्देश दिया है।
क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने बताया कि इस प्रमुख मार्ग की स्थिति बेहद जर्जर अवस्था में होने के चलते लोगों के आवागमन में बाधक साबित हो रहा था। अब इसके निर्माण होने की खबर से नगर पंचायत खरगूपुर सहित आस पास के गांवों के लोगों में हर्ष व्याप्त है। अवर अभियंता लोक निर्माण विभाग उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उक्त सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का कार्य शीघ्र ही शुरू करा दिया जाएगा।
