{"_id":"61607a808ebc3e453a5f7b87","slug":"two-lane-road-will-be-built-from-babaganj-to-motiganj-gonda-news-lko5992287105","type":"story","status":"publish","title_hn":"बाबागंज से मोतीगंज तक बनेगी 37 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबी टू लेन सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बाबागंज से मोतीगंज तक बनेगी 37 करोड़ की लागत से 18 किमी लंबी टू लेन सड़क
विज्ञापन
गोंडा में बाबागंज-मोतीगंज मार्ग का शिलान्यास करते राज्य मंत्री पल्टूराम।
- फोटो : GONDA
विज्ञापन
गोंडा। मेहनौन विधानसभा क्षेत्र में बाबागंज से मोतीगंज तक 18 किलोमीटर लंबी टू लेन सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस सड़क निर्माण पर 37 करोड़ रुपये खर्च किए जायेंगे।
सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री पल्टूराम ने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के साथ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
बाबागंज के बगुलही से होकर मोतीगंज तक जाने वाली सड़क मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। गोंडा-उतरौला मार्ग से निकली सड़क मोतीगंज होकर दर्जीकुंआ मनकापुर मार्ग को जोड़ती है। गन्ना किसानों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
दतौली चीनी मिल जाने वाले गन्ना किसानों के लिए शॉर्टकट रास्ता है। पिछले कई वर्षों से यह सड़क जर्जर पड़ी थी और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग कर रहे थे।
मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने इस सड़क को टू लेन मार्ग में परिवर्तित कर इसका निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, और लगातार पैरवी में जुटे थे। शासन ने इस सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी है।
सड़क निर्माण के लिए 37 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री पल्टूराम ने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में पूजन कर इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है। कहा कि इस सड़क के बन जाने से लाखों लोगों को बेहतर आवागमन मिल सकेगा। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता प्रवीण कुमार कुमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री चंद्रप्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव, मेहनौन आईटी सेल संयोजक शेषराम बारी, दद्दन शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, इंद्रकांत शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानप्रकाश कसौधन, गुरुदास शर्मा, विनीत मिश्रा, अभय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा राज्य मंत्री पल्टूराम ने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी के साथ सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाबागंज के बगुलही से होकर मोतीगंज तक जाने वाली सड़क मेहनौन विधानसभा क्षेत्र की महत्वपूर्ण सड़कों में से एक है। गोंडा-उतरौला मार्ग से निकली सड़क मोतीगंज होकर दर्जीकुंआ मनकापुर मार्ग को जोड़ती है। गन्ना किसानों की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है।
दतौली चीनी मिल जाने वाले गन्ना किसानों के लिए शॉर्टकट रास्ता है। पिछले कई वर्षों से यह सड़क जर्जर पड़ी थी और लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोग लंबे समय से सड़क के पुर्ननिर्माण की मांग कर रहे थे।
मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने इस सड़क को टू लेन मार्ग में परिवर्तित कर इसका निर्माण कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा था, और लगातार पैरवी में जुटे थे। शासन ने इस सड़क निर्माण को हरी झंडी दे दी है।
सड़क निर्माण के लिए 37 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी है। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद शुक्रवार को प्रदेश सरकार के होमगार्ड व नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री पल्टूराम ने मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी की मौजूदगी में पूजन कर इस सड़क निर्माण का शिलान्यास किया।
राज्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार अपने हर वादे को पूरा कर रही है। कहा कि इस सड़क के बन जाने से लाखों लोगों को बेहतर आवागमन मिल सकेगा। विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने कहा कि लंबे समय से इस सड़क निर्माण की मांग की जा रही थी।
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अवर अभियंता प्रवीण कुमार कुमार, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री चंद्रप्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि दीपक यादव, मेहनौन आईटी सेल संयोजक शेषराम बारी, दद्दन शुक्ला, अभिषेक मिश्रा, इंद्रकांत शुक्ला, पूर्व ब्लाक प्रमुख ज्ञानप्रकाश कसौधन, गुरुदास शर्मा, विनीत मिश्रा, अभय सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
