{"_id":"6154948a8ebc3e6294460aa6","slug":"vehicle-traffic-stuck-in-pothole-disrupted-gonda-news-lko5978368198","type":"story","status":"publish","title_hn":"गढ्ढे में फंसे वाहन आवागमन बाधित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
गढ्ढे में फंसे वाहन आवागमन बाधित
विज्ञापन
विज्ञापन
गोंडा। गौराचौकी मसकनवा चौरी सिकंदरपुर अयोध्या मार्ग पर मसकनवा बाजार के मुख्य चौराहे से दक्षिण रेलवे क्रॉसिंग के निकट सड़क धंस जाने से बने गड्ढे में लगातार चार दिन से बड़े वाहन फंसे हैं। वाहनों के फंस जाने से रोज घंटों जाम लगने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
कस्बा चौराहे के दक्षिण रेलवे क्रासिंग के निकट सड़क पूरी तरह उखड़ कर गढ्ढे में तब्दील हो गई। पिछले चार दिनों से सड़क पर आने जानें वाले ट्रक, डीसीएम जैसे बड़े वाहन उस गढ्ढे में फंस जाते हैं।
वाहनों के फंस जाने से रेलवे क्रासिंग से दक्षिण चौरी सिकंदरपुर अयोध्या मार्ग, ब्लाक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन मार्ग, उत्तर गौराचौकी मार्ग पर चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सड़क पर बड़े वाहनों के फंस जाने पर वाहनों के मालिक को फंसे वाहन को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है।
चौराहे से दक्षिण रेलवे क्रासिंग पार करके प्रतिदिन हजारों की संख्या में बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन चौरी सिकंदरपुर, अयोध्या, हथियागढ़, गौरा चौकी, चंद्रदीप घाट सहित आगे तक होता है।
इसी मार्ग से लोग ब्लाक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, पीएचसी, जीजीआईसी, पोस्ट आफिस, गैस एजेंसी सहित अन्य सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तक आते जाते हैं। मार्ग पर गढ्ढे होने से रोज वाहनों के फंस जानें से लगते जाम से लोग परेशान हैं।
क्षेत्र के आशीष सिंह, संतोष कुमार, प्रहलाद, पवन कुमार, सुहेल, राकेश यादव, जगदम्बा, रामधीरज, रोहित दुबे, राजेश सिंह, सोनू, पंकज कुमार आदि ने सड़क निर्माण कराकर जाम की व्यवस्था से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
Trending Videos
कस्बा चौराहे के दक्षिण रेलवे क्रासिंग के निकट सड़क पूरी तरह उखड़ कर गढ्ढे में तब्दील हो गई। पिछले चार दिनों से सड़क पर आने जानें वाले ट्रक, डीसीएम जैसे बड़े वाहन उस गढ्ढे में फंस जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहनों के फंस जाने से रेलवे क्रासिंग से दक्षिण चौरी सिकंदरपुर अयोध्या मार्ग, ब्लाक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन मार्ग, उत्तर गौराचौकी मार्ग पर चौराहे तक वाहनों की लंबी कतार लग जाती है। सड़क पर बड़े वाहनों के फंस जाने पर वाहनों के मालिक को फंसे वाहन को निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है।
चौराहे से दक्षिण रेलवे क्रासिंग पार करके प्रतिदिन हजारों की संख्या में बड़े व छोटे वाहनों का आवागमन चौरी सिकंदरपुर, अयोध्या, हथियागढ़, गौरा चौकी, चंद्रदीप घाट सहित आगे तक होता है।
इसी मार्ग से लोग ब्लाक मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, पीएचसी, जीजीआईसी, पोस्ट आफिस, गैस एजेंसी सहित अन्य सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों तक आते जाते हैं। मार्ग पर गढ्ढे होने से रोज वाहनों के फंस जानें से लगते जाम से लोग परेशान हैं।
क्षेत्र के आशीष सिंह, संतोष कुमार, प्रहलाद, पवन कुमार, सुहेल, राकेश यादव, जगदम्बा, रामधीरज, रोहित दुबे, राजेश सिंह, सोनू, पंकज कुमार आदि ने सड़क निर्माण कराकर जाम की व्यवस्था से निजात दिलाए जाने की मांग की है।
