{"_id":"5ce3cdb5bdec22077725416b","slug":"bolero-overturned-on-overbridge-one-dead-thirteen-injured","type":"story","status":"publish","title_hn":"बरात से लौट रही बोलेरो ओवरब्रिज पर पलटी, एक की मौत,13 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बरात से लौट रही बोलेरो ओवरब्रिज पर पलटी, एक की मौत,13 घायल
अमर उजाला ब्यूरो, बस्ती
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Tue, 21 May 2019 03:36 PM IST
विज्ञापन
road accident
विज्ञापन
फोरलेन पर पुरानी बस्ती के हड़िया ओवरब्रिज पर बरात से लौट रही बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दूल्हे के बहनोई की मौत हो गई। 13 अन्य घायल हो गए। एक की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार पुरानी बस्ती थाने के मरवटिया से संतकबीरनगर के भदहा खलीलाबाद में सोमवार को बरात गई थी। विवाह होने के बाद रात में घर के छोटे बच्चे और किशोरों को दूल्हे रमेश के बहनाई सूर्यप्रकाश पुत्र रामकिशोर निवासी परसिया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के साथ घर भेज दिया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार रात लगभग तीन बजे उनकी बोलेरो हड़िया ओवरब्रिज पर पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में सूर्यप्रकाश चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया है।