सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Gorakhpur News ›   Cm yogi requested governor to dismiss Om Prakash Rajbhar from Yogi Cabinet

छह माह पहले लिखी गई थी राजभर की विदाई की पटकथा, डैमेज कंट्रोल के लिए तीन नेताओं को किया आगे

टीपी शाही, अमर उजाला, गोरखपुर Published by: देव कश्यप Updated Tue, 21 May 2019 04:13 AM IST
विज्ञापन
Cm yogi requested governor to dismiss Om Prakash Rajbhar from Yogi Cabinet
OP Rajbhar (File Photo) - फोटो : ANI
विज्ञापन

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की मंत्रिमंडल से बर्खास्तगी की सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को भले की हो, पर इसकी पटकथा छह माह पहले ही लिखनी शुरू हो गई थी। बीते साल दिसंबर में गाजीपुर में महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी करने के लिए कार्यक्रम हुआ था। उसके मुख्य अतिथि पीएम थे। पर, ओमप्रकाश राजभर नहीं पहुंचे। उसी दिन से इनकी विदाई की पटकथा लिखनी शुरू हो गई थी।

Trending Videos


पार्टी सूत्रों के मुताबिक जब राजभर पीएम की सभा में गाजीपुर नहीं गए तो भाजपा ने अपने कैडर के सकलदीप राजभर को राज्यसभा में भेजकर यह संदेश दिया कि भाजपा ही राजभर समाज की सच्ची हितैषी है। अब तक सुहेलदेव के नाम पर किसी ने कोई बड़ा आयोजन किया न ही टिकट जारी किया। प्रधानमंत्री ने ऐसा करके राजभर समाज का नाम बढ़ाया। दूसरी तरफ अपने राज्यमंत्री अनिल राजभर का भी कद बढ़ा दिया। तीसरे घोसी के सांसद हरिनारायण राजभर को दुबारा टिकट देकर ओमप्रकाश को उनके ही गढ़ में घेर लिया। चर्चा है कि ओमप्रकाश की असली पीड़ा यह थी कि वह अपने बेटे को लोकसभा में पहुंचाने के लिए अपनी मर्जी की सीट चाह रहे थे, जिसे बीजेपी ने नहीं माना।
विज्ञापन
विज्ञापन


ओमप्रकाश राजभर का सियासी सफर बसपा से शुरू हुआ था। हठधर्मी स्वभाव की वजह से ही उन्हें बसपा ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। उसके बाद खुद की पार्टी बनाई। करीब 20 साल से हर चुनाव में भासपा अपना प्रत्याशी मैदान में उतारती रही, पर कोई भी प्रत्याशी नहीं जीता। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ भासपा का गठबंधन हुआ। उनके हिस्से में 8 सीटें आईं। इसमें राजभर की पार्टी के  चार विधायक चुनाव जीत गए।

ओमप्रकाश कहते थे कि वह कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। लेकिन विधानसभा चुनाव जीत कर मंत्री भी बन गए। मंत्री बनने के थोड़े दिन बाद से ही सरकार पर हमलावर हो गए। रही सही कसर लोकसभा चुनाव में पूरी हो गई। 37 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। अब चुनाव खत्म होते ही बर्खास्त करके उनकी विदाई का संदेश सीएम ने दे दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed