{"_id":"6951801bf0896285540d1f51","slug":"2032-voters-in-the-asd-category-have-returned-to-the-blo-their-names-will-be-removed-from-the-list-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134170-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बीएलओ के पास लौटे एएसडी श्रेणी के 2032 मतदाता, हटेंगे नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बीएलओ के पास लौटे एएसडी श्रेणी के 2032 मतदाता, हटेंगे नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) में बीएलओ के पास अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत (एएसडी) श्रेणी के 2,032 मतदाता लौट आए है। अब दोनों विधानसभाओं के 8,39,731 वोटरों में से अब 90,561 संभावित नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे। बीएलओ को जो मतदाता मिले नहीं थे उनके नाम सूची में जोड़ने के लिए फार्म भरे गए है।
जिले की हमीरपुर और राठ विधानसभा में मिलाकर 8,39,731 मतदाता है। चार दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 92,969 नामों को सूची से हटाने के लिए डिजिटलाइज्ड किया गया था। इसमें से 15,143 मृतक, 34,848 मिले नहीं थे, 37,811 स्थानांतरित, 2,934 दो स्थान वाले और 2,203 अन्य कारणों के चिहिन्त थे। अभियान का समय बढ़ा तो मतदाता जागरूक हुए और बीएलओ के पास आपत्ति लेकर पहुंचे। यही वजह है कि अब 8,39,731 की मतदाता सूची से एएसडी श्रेणी के संभावित 90,561 नाम कटेंगे जिनका प्रतिशत 10.78 है। अब दोनों ही विधानसभाओं में 7,49,171 मतदाता रह जाएंगे।
बीएलओ के पास 52 नाम मृतकों के और पहुंचे है जो बढ़कर 15,195 हो गए है। बीएलओ को जो मतदाता मिले नहीं थे, वह 2,152 नाम मिल गए है। सभी ने अपना फार्म बीएलओ को दिया है। अब यह सूची 32,699 की रह गई है। स्थानांतरित सूची में 62 मतदाता कम हो गए और यह संख्या 37,746 हो गई। दो स्थान वाले मतदाताओं की संख्या 68 के साथ बढ़कर 3,002 हो गई है। अन्य कारणों के मतदाता अब 1919 रह गए।
Trending Videos
जिले की हमीरपुर और राठ विधानसभा में मिलाकर 8,39,731 मतदाता है। चार दिसंबर तक विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में 92,969 नामों को सूची से हटाने के लिए डिजिटलाइज्ड किया गया था। इसमें से 15,143 मृतक, 34,848 मिले नहीं थे, 37,811 स्थानांतरित, 2,934 दो स्थान वाले और 2,203 अन्य कारणों के चिहिन्त थे। अभियान का समय बढ़ा तो मतदाता जागरूक हुए और बीएलओ के पास आपत्ति लेकर पहुंचे। यही वजह है कि अब 8,39,731 की मतदाता सूची से एएसडी श्रेणी के संभावित 90,561 नाम कटेंगे जिनका प्रतिशत 10.78 है। अब दोनों ही विधानसभाओं में 7,49,171 मतदाता रह जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
बीएलओ के पास 52 नाम मृतकों के और पहुंचे है जो बढ़कर 15,195 हो गए है। बीएलओ को जो मतदाता मिले नहीं थे, वह 2,152 नाम मिल गए है। सभी ने अपना फार्म बीएलओ को दिया है। अब यह सूची 32,699 की रह गई है। स्थानांतरित सूची में 62 मतदाता कम हो गए और यह संख्या 37,746 हो गई। दो स्थान वाले मतदाताओं की संख्या 68 के साथ बढ़कर 3,002 हो गई है। अन्य कारणों के मतदाता अब 1919 रह गए।
