{"_id":"695180ba09414563e90aa2b7","slug":"fraud-in-mnrega-works-exposed-due-to-the-same-photo-being-uploaded-repeatedly-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134173-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा, एक ही फोटो अपलोड होने से खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मनरेगा के कार्यों में फर्जीवाड़ा, एक ही फोटो अपलोड होने से खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:40 AM IST
विज्ञापन
फोटो 28 एचएएमपी 17- अतरैया में मजदूरों की अपलोड फोटो व नाम। सोशल मीडिया
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। ग्राम पंचायत अतरैया में मनरेगा योजना के तहत बन रहे जलरोक एवं चकमार्ग निर्माण में मजदूरों की फर्जी हाजिरी अपलोड करने का मामला सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल फोटो की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है।
ग्राम पंचायत अतरैया में राममिलन के मकान से रामसेवक के खेत तक तथा रामसेवक के खेत से चुनुवाद के खेत तक अलग-अलग दो जलरोक बांध एवं चकमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें सात मस्टररोल में 66 मजदूरों को कार्य करते हुए दिखाया गया है। गत 27 दिसंबर को एनएमएमएस एप में अपलोड की गई तस्वीरें एवं मस्टर रोल में दर्ज की गई हाजिरी में फर्क है। मस्टर रोल संख्या 9580 से 9586 तक में मजदूरों के नाम तो अलग-अलग हैं, लेकिन फोटो में वहीं 10-15 मजदूरों की फोटो अपलोड है। यह फोटो महिला मेट केत कुमारी ने अपलोड की है। दोनों कार्यों में एक ही जैसे मजदूरों की फोटो अपलोड की गई है।
प्रभारी खंड विकास अधिकारी आशीष कटियार ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। वह सोमवार को कार्यालय पहुंचकर अपलोड की गई फोटो एवं मस्टर रोल का अवलोकन कर कार्रवाई करेंगे।
Trending Videos
ग्राम पंचायत अतरैया में राममिलन के मकान से रामसेवक के खेत तक तथा रामसेवक के खेत से चुनुवाद के खेत तक अलग-अलग दो जलरोक बांध एवं चकमार्ग का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें सात मस्टररोल में 66 मजदूरों को कार्य करते हुए दिखाया गया है। गत 27 दिसंबर को एनएमएमएस एप में अपलोड की गई तस्वीरें एवं मस्टर रोल में दर्ज की गई हाजिरी में फर्क है। मस्टर रोल संख्या 9580 से 9586 तक में मजदूरों के नाम तो अलग-अलग हैं, लेकिन फोटो में वहीं 10-15 मजदूरों की फोटो अपलोड है। यह फोटो महिला मेट केत कुमारी ने अपलोड की है। दोनों कार्यों में एक ही जैसे मजदूरों की फोटो अपलोड की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रभारी खंड विकास अधिकारी आशीष कटियार ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है। वह सोमवार को कार्यालय पहुंचकर अपलोड की गई फोटो एवं मस्टर रोल का अवलोकन कर कार्रवाई करेंगे।
