{"_id":"69518264b9884480a7096df9","slug":"closing-the-main-road-has-caused-outrage-among-people-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134166-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मुख्य रास्ता बंद करने से लोगों में आक्रोश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मुख्य रास्ता बंद करने से लोगों में आक्रोश
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। कानपुर-बांदा रेल मार्ग पर स्थित ग्राम इंगोहटा में रेलवे अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच आवागमन को लेकर गतिरोध पैदा हो गया है। रेलवे गेट संख्या 25 पर अंडरब्रिज निर्माण के लिए खोदाई शुरू कर दी गई है। लेकिन इसके वैकल्पिक रास्ते के रूप में प्रस्तावित गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज से कीचड़ की सफाई नहीं कराई है।
इंगोहटा के ग्रामीण योगेंद्र दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, अरविंद तिवारी अशोक मिश्र, राघवेंद्र सिंह, ज्ञानेश दीक्षित आदि ने बताया कि गेट संख्या 25 बंद होने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क कट जाएगा। रेलवे ने गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज को विकल्प बताया है, यहां पिछले छह महीनों से जलभराव था। वर्तमान में पानी तो सूख गया है, लेकिन वहां भारी कीचड़ और फिसलन बरकरार है। स्कूली छात्र-छात्राओं, किसानों और महिलाओं के लिए इस कीचड़ भरे रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। आए दिन राहगीर यहां फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक कोई सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक मुख्य मार्ग को बंद न किया जाए। आरोप है कि रेलवे ठेकेदार बिना किसी पूर्व व्यवस्था के काम शुरू कर रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। ग्रामीणों ने गेट संख्या 26 वाले अंडरब्रिज की विधिवत सफाई कराए जाने और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की मरम्मत की मांग की है ।
Trending Videos
इंगोहटा के ग्रामीण योगेंद्र दीक्षित, प्रदीप मिश्रा, अरविंद तिवारी अशोक मिश्र, राघवेंद्र सिंह, ज्ञानेश दीक्षित आदि ने बताया कि गेट संख्या 25 बंद होने से आधा दर्जन गांवों का संपर्क कट जाएगा। रेलवे ने गेट संख्या 26 के अंडरब्रिज को विकल्प बताया है, यहां पिछले छह महीनों से जलभराव था। वर्तमान में पानी तो सूख गया है, लेकिन वहां भारी कीचड़ और फिसलन बरकरार है। स्कूली छात्र-छात्राओं, किसानों और महिलाओं के लिए इस कीचड़ भरे रास्ते से निकलना मुश्किल हो रहा है। आए दिन राहगीर यहां फिसलकर चोटिल हो रहे हैं, ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक कोई सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया जाता, तब तक मुख्य मार्ग को बंद न किया जाए। आरोप है कि रेलवे ठेकेदार बिना किसी पूर्व व्यवस्था के काम शुरू कर रहे हैं, जो पूरी तरह अनुचित है। ग्रामीणों ने गेट संख्या 26 वाले अंडरब्रिज की विधिवत सफाई कराए जाने और ऊबड़-खाबड़ रास्तों की मरम्मत की मांग की है ।
विज्ञापन
विज्ञापन
