{"_id":"69518207b6d1fa6d1502ebad","slug":"the-journalists-team-defeated-the-administration-team-by-20-runs-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134167-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पत्रकार इलेवन ने प्रशासन की टीम को 20 रन से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पत्रकार इलेवन ने प्रशासन की टीम को 20 रन से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:46 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। इंडस वैली पब्लिक स्कूल ग्राउंड पर रविवार को पत्रकार इलेवन व प्रशासन इलेवन के बीच सद्भावना मैच खेला गया। पत्रकार इलेवन ने 20 रनों से मुकाबला जीत लिया।
पत्रकार इलेवन के कप्तान देवेंद्र राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वीर धनंजय चौरसिया व सऊद बेग ने प्रारंभिक बल्लेबाजी की। प्रशासन इलेवन को वीर धनंजय के रूप में पहले विकेट की सफलता मिली। पारी को संभालते हुए सऊद बेग ने 30 व अजहर बेग ने 26 रनों का योगदान दिया। धर्मेंद्र गुप्ता 20, रईस ने 11 रन बनाए। पत्रकार इलेवन ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पांचवें ओवर में सीओ राजीव प्रताप सिंह चार रन बनाकर चोटिल होने पर पिच से बाहर हो गए। आशीष ने सर्वाधिक 28, शिवम ने 20 रन बनाए। विनेश गौतम ने 13 रनों का योगदान दिया। पुलिस इलेवन 18वें ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। कमेंट्री देवेन्द्र राजपूत, शीतू सेंगर, स्कोरर समीर मिर्जा रहे। इस मौके पर तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह, मझगवां इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, कोतवाल राकेश कुमार, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ आरबी राजपूत, महेंद्र यादव, नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा कोच रमाकांत कुटार आदि रहे। संवाद
Trending Videos
पत्रकार इलेवन के कप्तान देवेंद्र राजपूत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। वीर धनंजय चौरसिया व सऊद बेग ने प्रारंभिक बल्लेबाजी की। प्रशासन इलेवन को वीर धनंजय के रूप में पहले विकेट की सफलता मिली। पारी को संभालते हुए सऊद बेग ने 30 व अजहर बेग ने 26 रनों का योगदान दिया। धर्मेंद्र गुप्ता 20, रईस ने 11 रन बनाए। पत्रकार इलेवन ने 20 ओवर में 127 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रशासन इलेवन की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पांचवें ओवर में सीओ राजीव प्रताप सिंह चार रन बनाकर चोटिल होने पर पिच से बाहर हो गए। आशीष ने सर्वाधिक 28, शिवम ने 20 रन बनाए। विनेश गौतम ने 13 रनों का योगदान दिया। पुलिस इलेवन 18वें ओवर में 97 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
एसडीएम अभिमन्यु कुमार व सीओ राजीव प्रताप सिंह ने विजेता टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया। कमेंट्री देवेन्द्र राजपूत, शीतू सेंगर, स्कोरर समीर मिर्जा रहे। इस मौके पर तहसीलदार दिलीप कुमार सिंह, मझगवां इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार, कोतवाल राकेश कुमार, विद्यालय के उप प्रधानाचार्य डॉ आरबी राजपूत, महेंद्र यादव, नायब तहसीलदार सुभाष वर्मा कोच रमाकांत कुटार आदि रहे। संवाद
