{"_id":"6951833c6c0a63f69c0c50a7","slug":"a-farmer-died-after-being-crushed-when-his-tractor-overturned-on-the-slope-of-the-karoran-river-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134164-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: करोड़न नदी की ढाल में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: करोड़न नदी की ढाल में ट्रैक्टर पलटने से किसान की दबकर मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 29 Dec 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। थानाक्षेत्र के बिरखेरा गांव में ट्रैक्टर पलटने से शनिवार की शाम उसके नीचे दबकर किसान की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
बिरखेरा गांव निवासी रामनारायण यादव ने बताया कि उसका पुत्र अवधेश यादव (32) खेतों में काम करने के बाद रात करीब 8:30 बजे निजी नलकूप से ट्रैक्टर लेकर गांव आ रहा था, तभी कोहरे के चलते करोड़न नदी की ढाल में ट्रैक्टर पलट गया। नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। काफी देर तक गांव न पहुंचने पर परिजन खेतों की ओर गए तो अवधेश ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी मिथलेश, पुत्र रीशू (10) और नीशु (6) को रोता बिलखता छोड़ गया है।
Trending Videos
बिरखेरा गांव निवासी रामनारायण यादव ने बताया कि उसका पुत्र अवधेश यादव (32) खेतों में काम करने के बाद रात करीब 8:30 बजे निजी नलकूप से ट्रैक्टर लेकर गांव आ रहा था, तभी कोहरे के चलते करोड़न नदी की ढाल में ट्रैक्टर पलट गया। नीचे दबने से किसान की मौत हो गई। काफी देर तक गांव न पहुंचने पर परिजन खेतों की ओर गए तो अवधेश ट्रैक्टर के नीचे दबा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वह अपने पीछे पत्नी मिथलेश, पुत्र रीशू (10) और नीशु (6) को रोता बिलखता छोड़ गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
