{"_id":"6976642e21336585e40f6734","slug":"24-million-rupees-will-heal-the-wounds-of-the-pathrehta-bridgetraveling-between-hamirpur-and-jalaun-will-become-easier-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-135308-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पथरेहटा पुल के 24 लाख से भरेंगे जख्म\nहमीरपुर-जालौन तक सफर होगा आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पथरेहटा पुल के 24 लाख से भरेंगे जख्म हमीरपुर-जालौन तक सफर होगा आसान
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जिले के राठ-जलालपुर मार्ग पर भेड़ी गांव के पास बेतवा नदी पर बना पुल कई सालों से मरम्मत की बाट जोह रहा है। अब इसके चमकने का समय आ गया है। 24 लाख की लागत से इस पुल की मरम्मत कराई जाएगी। रोजाना इस पुल से करीब 10 हजार वाहन आवागमन करते हैं। यह पुल हमीरपुर और जालौन जनपदों को जोड़ता है। लोनिवि ने इसके मरम्मत की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
राठ-जलालपुर मार्ग पर भेड़ी गांव के पास बेतवा नदी पर बना पथरेहटा पुल को कई सालों से मरम्मत की दरकार थी। पुल की छत व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों को इससे गुजरने में हिचकोले खाने पड़ते हैं। आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा भी लगा रहता है। यह पुल हमीरपुर व जालौन जनपदों को जोड़ता है। इस पुल से रोजाना 10 हजार वाहन आवागमन करते हैं। राहगीरों की समस्या को देखते हुए लोनिवि सीडी-2 ने पूर्व में इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन स्तर से इसके मरम्मत की स्वीकृति मिल गई है।
अधिशासी अभियंता दृगपाल वर्मा ने बताया कि 24 लाख रुपये से पुल की मरम्मत कराई जानी है। इसकी निविदाएं भी निकाल दी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इसको दुरुस्त कराया जाएगा।
Trending Videos
राठ-जलालपुर मार्ग पर भेड़ी गांव के पास बेतवा नदी पर बना पथरेहटा पुल को कई सालों से मरम्मत की दरकार थी। पुल की छत व रेलिंग क्षतिग्रस्त हो जाने से वाहन चालकों को इससे गुजरने में हिचकोले खाने पड़ते हैं। आए दिन दुर्घटनाओं का अंदेशा भी लगा रहता है। यह पुल हमीरपुर व जालौन जनपदों को जोड़ता है। इस पुल से रोजाना 10 हजार वाहन आवागमन करते हैं। राहगीरों की समस्या को देखते हुए लोनिवि सीडी-2 ने पूर्व में इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। शासन स्तर से इसके मरम्मत की स्वीकृति मिल गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
अधिशासी अभियंता दृगपाल वर्मा ने बताया कि 24 लाख रुपये से पुल की मरम्मत कराई जानी है। इसकी निविदाएं भी निकाल दी गई हैं। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही इसको दुरुस्त कराया जाएगा।
