{"_id":"69765d543ab78e86fb000282","slug":"a-united-india-will-be-created-through-the-unity-of-hindu-society-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-135335-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हिंदू समाज की एकता से बनेगा अखंड भारत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हिंदू समाज की एकता से बनेगा अखंड भारत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राठ। स्वामी ब्रह्मानंद बस्ती अतरौलिया में विराट हिंदू सम्मेलन हुआ। दाई माता आश्रम से कलश यात्रा निकाली गई। भारत माता के पूजन के बाद गोष्ठी हुई।
मुख्य वक्ता उमाशंकर ने कहा कि हमें जातीय भेदभाव भुलाकर एक साथ रहना चाहिए। हिंदू समाज की एकता से ही अखंड भारत का निर्माण संभव है। आरएसएस के नगर संघचालक मुरलीधर ने कहा कि जातीय असमानता को समाप्त कर सभी को एकता के सूत्र में पिरोना है। जिससे समाज एकजुट होकर देश के विकास में सहभागी बने। ज्योति शर्मा ने पंचतत्व पर प्रकाश डाला। परी शुक्ला ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बहादुर औडेंरा, सरला नागर, प्रमोद रैकवार, भागीरथ प्रजापति, ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, कंधीलाल भारती, अमरचंद्र अनुरागी, जगत बाबा, सोमेंद्र परिहार, राजकिशोर, अनुज त्रिपाठी, जयवीर सिंह, श्यामबाबू, प्रदीप राजावत, विनोद पाठक, शिवकुमार आदि रहे।
Trending Videos
मुख्य वक्ता उमाशंकर ने कहा कि हमें जातीय भेदभाव भुलाकर एक साथ रहना चाहिए। हिंदू समाज की एकता से ही अखंड भारत का निर्माण संभव है। आरएसएस के नगर संघचालक मुरलीधर ने कहा कि जातीय असमानता को समाप्त कर सभी को एकता के सूत्र में पिरोना है। जिससे समाज एकजुट होकर देश के विकास में सहभागी बने। ज्योति शर्मा ने पंचतत्व पर प्रकाश डाला। परी शुक्ला ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बहादुर औडेंरा, सरला नागर, प्रमोद रैकवार, भागीरथ प्रजापति, ब्लाक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी, कंधीलाल भारती, अमरचंद्र अनुरागी, जगत बाबा, सोमेंद्र परिहार, राजकिशोर, अनुज त्रिपाठी, जयवीर सिंह, श्यामबाबू, प्रदीप राजावत, विनोद पाठक, शिवकुमार आदि रहे।
