{"_id":"69766375bba3277aa8067fa9","slug":"sir-safaruddins-name-will-be-removed-from-the-former-mps-bungalow-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-135322-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एसआईआर: पूर्व सांसद की कोठी से हटेगा सफरुद्दीन का नाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एसआईआर: पूर्व सांसद की कोठी से हटेगा सफरुद्दीन का नाम
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 26 Jan 2026 12:09 AM IST
विज्ञापन
फोटो25 एचएएमपी 26- 22 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबर का पीडीएफ।
- फोटो : पैढ़त के जाखई मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। शहर के विवेक नगर स्थित पूर्व सांसद अशोक सिंह चंदेल की कोठी हमेशा राजनीति को लेकर सुर्खियों में रही है। अब एसआईआर के चलते चर्चा में है। वर्ष 2026 के पहले की मतदाता सूची में उनके मकान संख्या 62 में 90 नाम दर्ज थे। अमर उजाला ने इस विसंगति की खबर 11 दिसंबर के अंक में प्रकाशित की तो सर्वे में 70 नामों को हटाया गया। कच्ची मतदाता सूची में सिर्फ 20 नाम रह गए। इसमें एक नाम सफरुद्दीन का भी है। अब इस नाम को भी हटाया जा रहा है। यह भी तब हो रहा है जब मामला उजागर हुआ। इसी तरह अन्य नेताओं के घर से जो नाम जुड़े थे वह हटाए जा रहे है।
पूर्व के सर्वे में बीएलओ ने नियमों की अनदेखी करते हुए पूर्व सांसद के मकान नंबर 62 से 90 नाम जोड़ दिए थे। उस वक्त भाग संख्या 103 थी। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 (एसआईआर) शुरू हुआ तो हकीकत सामने आई। अमर उजाला की खबर को संज्ञान में लेकर बीएलओ सागर साहू ने पूर्व से चली आ रही विसंगति को दूर किया। बताया जा रहा है कि सफरुद्दीन की पत्नी शहर के मुहल्ला ग्वाल टोली में रहती है, जो भाग संख्या 118 में दर्ज है। भाग संख्या, मकान संख्या की पड़ताल की जाएगी और अगर यह सही है तो सफरुद्दीन का नाम भी पत्नी के साथ जोड़ा जाएगा। यह परिवर्तन संशोधन प्रक्रिया के तहत होगा।
Trending Videos
पूर्व के सर्वे में बीएलओ ने नियमों की अनदेखी करते हुए पूर्व सांसद के मकान नंबर 62 से 90 नाम जोड़ दिए थे। उस वक्त भाग संख्या 103 थी। विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2026 (एसआईआर) शुरू हुआ तो हकीकत सामने आई। अमर उजाला की खबर को संज्ञान में लेकर बीएलओ सागर साहू ने पूर्व से चली आ रही विसंगति को दूर किया। बताया जा रहा है कि सफरुद्दीन की पत्नी शहर के मुहल्ला ग्वाल टोली में रहती है, जो भाग संख्या 118 में दर्ज है। भाग संख्या, मकान संख्या की पड़ताल की जाएगी और अगर यह सही है तो सफरुद्दीन का नाम भी पत्नी के साथ जोड़ा जाएगा। यह परिवर्तन संशोधन प्रक्रिया के तहत होगा।

फोटो25 एचएएमपी 26- 22 जनवरी के अंक में प्रकाशित खबर का पीडीएफ।- फोटो : पैढ़त के जाखई मेला में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन
