{"_id":"69765c859d46b7e3950a13af","slug":"one-arrested-for-trying-to-steal-a-seized-truck-from-a-police-station-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-135336-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पुलिस चौकी से सीज ट्रक चोरी करने की कोशिश में एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पुलिस चौकी से सीज ट्रक चोरी करने की कोशिश में एक गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:40 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के कुछेछा पुलिस चौकी में सीज खड़े ट्रक को चोरी करने की कोशिश में पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया। अन्य युवक मौके से भाग निकले। पुलिस ने चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ ट्रक चोरी की कोशिश की रिपोर्ट दर्जकर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
कुछेछा पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी ने दी तहरीर में बताया कि खनिज अधिकारी ने ट्रक नंबर यूपी 32 एनएन 7104 को 24 जनवरी को सीज कर चौकी के सामने खड़ा कराया था। शनिवार रात करीब ढाई बजे कुछ लोग ट्रक के पास खड़े दिखे। जैसे ही वह हमराहियों के साथ ट्रक की ओर बढ़े तो ट्रक से उतरता हुआ एक व्यक्ति मिल गया, उससे पूछताछ की गई तो उक्त ने अपना नाम पता जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी राजकुमार प्रजापति बताया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह छह लोग घाटमपुर से स्कार्पियो में आए हैं। इस ट्रक को चोरी करके ले जाने के लिए उसके साथ गाड़ी मालिक लखनऊ के आलमबाग निवासी संजू चौरसिया, टीचर काॅलोनी घाटमपुर निवासी दानिश, अर्जुन निषाद व दो अन्य व्यक्ति आए थे।
कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि सीज ट्रक को बिना चालान जमा किये चोरी करके ले जाने की कोशिश की गई। इसमें गाड़ी मालिक संजू ने पूरा प्लान तैयार किया था। उक्त लोगों ने खड़े ट्रक के बाएं साइड का सीसा तोड़कर गाड़ी चोरी करके भागने का प्रयास किया गया है। मामले में चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
कुछेछा पुलिस चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक कृष्णदेव त्रिपाठी ने दी तहरीर में बताया कि खनिज अधिकारी ने ट्रक नंबर यूपी 32 एनएन 7104 को 24 जनवरी को सीज कर चौकी के सामने खड़ा कराया था। शनिवार रात करीब ढाई बजे कुछ लोग ट्रक के पास खड़े दिखे। जैसे ही वह हमराहियों के साथ ट्रक की ओर बढ़े तो ट्रक से उतरता हुआ एक व्यक्ति मिल गया, उससे पूछताछ की गई तो उक्त ने अपना नाम पता जनपद कानपुर नगर के घाटमपुर निवासी राजकुमार प्रजापति बताया और कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह छह लोग घाटमपुर से स्कार्पियो में आए हैं। इस ट्रक को चोरी करके ले जाने के लिए उसके साथ गाड़ी मालिक लखनऊ के आलमबाग निवासी संजू चौरसिया, टीचर काॅलोनी घाटमपुर निवासी दानिश, अर्जुन निषाद व दो अन्य व्यक्ति आए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाल पवन कुमार पटेल ने बताया कि सीज ट्रक को बिना चालान जमा किये चोरी करके ले जाने की कोशिश की गई। इसमें गाड़ी मालिक संजू ने पूरा प्लान तैयार किया था। उक्त लोगों ने खड़े ट्रक के बाएं साइड का सीसा तोड़कर गाड़ी चोरी करके भागने का प्रयास किया गया है। मामले में चार नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक आरोपी की गिरफ्तारी की गई है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
