{"_id":"69766045b22a4684b2066e01","slug":"awareness-was-created-about-voting-and-becoming-a-voter-hamirpur-news-c-12-1-knp1008-1406276-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मतदान करने के साथ मतदाता बनने के लिए किया जागरूक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मतदान करने के साथ मतदाता बनने के लिए किया जागरूक
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Sun, 25 Jan 2026 11:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
हमीरपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई। स्कूली बच्चों ने लोगों को मतदान करने और मतदाता बनने के लिए जागरूक किया। जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने शपथ दिलाई और प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिया। पहली बार मतदाता बने सात युवाओं को ईपिक कार्ड देकर उत्साहवर्धन किया।
कलक्ट्रेट परिसर से जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली कलेक्ट्रेट से निकलकर बस स्टैंड होते हुए अमन शहीद, कोतवाली रोड से किंग रोड होते हुए वापस कलेक्ट्रेट पहुंची। रैली में बच्चे हाथों में तख्तियां लेकर चल रहे थे। उम्र अठारह पूरी है, मत देना जरूरी है जैसे स्लोगन से लोगों को जागरूक किया। रैली में शहर के इस्लामियां इंटर कॉलेज, सरदार पटेल इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार के बाहर उपस्थित छात्र/छात्राओं, शिक्षकों, कर्मचारियों को और मतदाताओं को किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग किये जाने की शपथ दिलाई। उप जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शंकर तिवारी ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। मतदाता दिवस कार्यक्रम में डिप्टी कलेक्टर पैगाम हैदर, उप जिलाधिकारी कड़ेदीन, तहसीलदार रवीन्द्र पाल, मौजूद रहे। संचालन जलीस खान ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
चित्रकला प्रतियोगिता में पियूष प्रथम, आराध्या दूसरे स्थान पर रहीं
मतदान से संबंधित जनपद स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में विद्या मंदिर इंटर काॅलेज के पियूष को प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की आराध्या को दूसरा स्थान मिला। तीसरे स्थान पर जोया रही। इसी प्रकार निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रिया का रहा, श्रुति कश्यप दूसरे और मानस द्विवेदी तीसरे स्थान पर रहीं। भाषण प्रतियोगिता में अंजली देवी को प्रथम, गौतम को द्वितीय, अर्जुन गौतम तीसरे पर रहीं। स्लोगन प्रतियोगिता में आकांक्षा को प्रथम, पुष्पेंद्र कुमार द्वितीय, अंजली को तीसरा स्थान रहा। जिलाधिकारी ने सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया।
मतदाता दिवस में मतदाता बनाने का लिया संकल्प
भरुआ सुमेरपुर। मतदाता दिवस पर कस्बे के श्री गायत्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सभी बीएलओ,शिक्षकों के साथ मतदाता दिवस की शपथ दिलाई गई। चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत सभी बीएलओ सुपरवाइजर के साथ समय पर बूथ में पहुंचे और राजनैतिक दलों के बीएलए, शिक्षकों, मतदाताओं को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। सभी ने संकल्प लिया कि कोई भी व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं होना चाहिए। सभी को मताधिकार का अधिकार प्राप्त होना चाहिए। इसलिए घर-घर जाकर छूटे हुए लोगों को प्रेरित करके वैध कागजातों के साथ मतदाता बनाने की प्रक्रिया पूर्ण कराएं।
उत्कृष्ट करने वाले 20 बीएलओ सम्मानित
सरीला। भारतीय निर्वाचन आयोग के वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रविवार को तहसील सरीला में राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का उद्घाटन उपजिलाधिकारी बलराम गुप्ता एवं तहसीलदार राम मोहन ने संयुक्त रूप से किया। रैली नगर के जरिया स्टैंड, चिकवन चौराहा, पुलिस चौकी और ममना बस स्टैंड से होते हुए तहसील परिसर पहुंची। तहसील परिसर में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शलेश्वर इंटर कॉलेज की छात्रा राशि ने गीत प्रस्तुत कर समां बांधा। इस अवसर पर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 20 बीएलओ एवं 14 सुपरवाइजरों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार सरीला द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रघुकुल द्विवेदी, संदीप लखेरा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
