{"_id":"6941aaf1729b00d6e806f474","slug":"35-years-have-passed-living-on-the-roadside-now-please-give-us-a-land-deed-government-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133724-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: सड़क किनारे बीत गए 35 साल, अब तो पट्टा दो सरकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: सड़क किनारे बीत गए 35 साल, अब तो पट्टा दो सरकार
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। राठ में रहने वाले लोहा पीटा परिवार सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचा। यहां पर जिलाधिकारी को मांग पत्र देते हुए कहा कि सड़क किनारे रहते हुए 35 साल बीत गए, अब मुख्यधारा में जुड़ने व रहने के लिए उन्हें भी जमीन का पट्टा मिलना चाहिए।
विशिष्ट समुदाय के 15 परिवार सड़क किनारे कभी इस स्थान तो कभी उस स्थान पर भटक रहे हैं। लोहा पीटा परिवार के राहुल और सोना ने बताया कि वह सभी महाराणा प्रताप के वंशज हैं। मौजूदा समय में घर द्वार छोड़कर आसमान के नीचे जीवन यापन करते हुई कई पीढियां गुजर गईं। मेहनत करके घरेलू उपयोग के लिए तबा, कलछुली, छजनियां बनाते हैं। अब बच्चे मुख्यधारा से जुड़ें और एक ठिकाना हो इसके लिए जिलाधिकारी से हमारी मांग है कि प्लॉट के लिए पट्टा आवंटित करें। गुड्डी, कस्तूरी, ग्यादीन, अनीता, शेरा, रूबी, सूबी, रज्जो, बिल्लो, मीरा समेत अन्य ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया है। कहा चुनाव में मताधिकार मिले। सरकारी दस्तावेजों में हमारे परिवार का उल्लेख हो, ताकि हमारे बच्चे भी पढ़ लिख कर देश की सेवा कर सकें।
Trending Videos
विशिष्ट समुदाय के 15 परिवार सड़क किनारे कभी इस स्थान तो कभी उस स्थान पर भटक रहे हैं। लोहा पीटा परिवार के राहुल और सोना ने बताया कि वह सभी महाराणा प्रताप के वंशज हैं। मौजूदा समय में घर द्वार छोड़कर आसमान के नीचे जीवन यापन करते हुई कई पीढियां गुजर गईं। मेहनत करके घरेलू उपयोग के लिए तबा, कलछुली, छजनियां बनाते हैं। अब बच्चे मुख्यधारा से जुड़ें और एक ठिकाना हो इसके लिए जिलाधिकारी से हमारी मांग है कि प्लॉट के लिए पट्टा आवंटित करें। गुड्डी, कस्तूरी, ग्यादीन, अनीता, शेरा, रूबी, सूबी, रज्जो, बिल्लो, मीरा समेत अन्य ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया है। कहा चुनाव में मताधिकार मिले। सरकारी दस्तावेजों में हमारे परिवार का उल्लेख हो, ताकि हमारे बच्चे भी पढ़ लिख कर देश की सेवा कर सकें।
विज्ञापन
विज्ञापन
