{"_id":"6941ab3539b90a753f0cdce7","slug":"rehan-was-left-helpless-after-his-mothers-death-and-his-fathers-imprisonment-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133730-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मां की मौत पिता के जेल जाने से रेहान हुआ बेसहारा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मां की मौत पिता के जेल जाने से रेहान हुआ बेसहारा
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
भरुआ सुमेरपुर। शादी के बाद से ही एक दूसरे पर बढ़ा शक मौत के मंजर के साथ समाप्त हुआ। इस शक में तीन वर्षीय पुत्र बेसहारा हो गया। मां की मौत हो गई और पिता जेल चला गया है। मृतका के पिता ने दामाद के खिलाफ पुत्री की हत्या करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। अब रेहान की रेहान की परवरिश को लेकर परिवार के लोग परेशान हैं।
बांक गांव निवासी अर्चना कुशवाहा की शादी पांच वर्ष पूर्व जालौन जनपद के रामपुरा थानाक्षेत्र के छेवना गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे और दो वर्ष के अंदर इनमें अलगाव हो गया। इसी बीच इनके एक पुत्र रेहान (3) हुआ। पति से मनमुटाव बढ़ने पर अर्चना पुत्र को लेकर मायके आ गई और पिछले तीन वर्षों से मायके पर ही रह रही थी। इसने अदालत में भरण पोषण का वाद दायर कर रखा था। सोमवार को धर्मेंद्र ने ससुराल में अर्चना की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर भागते समय ग्रामीणों ने धर्मेंद्र को दबोच लिया।
अर्चना के पिता रामदास ने आरोप लगाया है कि दामाद पुत्री के चरित्र पर शक जाहिर करके प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई थी। दामाद ने आकर हत्या की है। रामदास ने बताया कि पल भर में सबकुछ उजड़ गया। अब रेहान के भविष्य की चिंता है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
Trending Videos
बांक गांव निवासी अर्चना कुशवाहा की शादी पांच वर्ष पूर्व जालौन जनपद के रामपुरा थानाक्षेत्र के छेवना गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों एक दूसरे पर शक करने लगे और दो वर्ष के अंदर इनमें अलगाव हो गया। इसी बीच इनके एक पुत्र रेहान (3) हुआ। पति से मनमुटाव बढ़ने पर अर्चना पुत्र को लेकर मायके आ गई और पिछले तीन वर्षों से मायके पर ही रह रही थी। इसने अदालत में भरण पोषण का वाद दायर कर रखा था। सोमवार को धर्मेंद्र ने ससुराल में अर्चना की गला दबाकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देकर भागते समय ग्रामीणों ने धर्मेंद्र को दबोच लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अर्चना के पिता रामदास ने आरोप लगाया है कि दामाद पुत्री के चरित्र पर शक जाहिर करके प्रताड़ित करता था। इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई थी। दामाद ने आकर हत्या की है। रामदास ने बताया कि पल भर में सबकुछ उजड़ गया। अब रेहान के भविष्य की चिंता है। पुलिस ने पिता की तहरीर पर दामाद के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करके गिरफ्तार किया है।
