{"_id":"6941aa839e79a395dc0e4f47","slug":"667-applications-were-received-to-register-as-new-voters-in-the-graduate-constituency-elections-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-133733-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: स्नातक चुनाव में नए मतदाता बनने के लिए 667 आवेदन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: स्नातक चुनाव में नए मतदाता बनने के लिए 667 आवेदन
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 17 Dec 2025 12:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। स्नातक चुनाव की तैयार हो रही मतदाता सूची में नए नाम जोड़े जाने की समय अवधि 16 दिसंबर को पूरी हो गई है। अब तक जिले से 667 आवेदन हुए है, इसमें 172 ने ऑन लाइन और 495 ने ऑफ लाइन फार्म 18 भरा है। अंतिम दिवस का डाटा एकत्रित किया जा रहा है।
स्नातक मतदाता सूची का अंतरिम प्रकाशन दो दिसंबर को हुआ था, इसमें छह नवंबर तक 13,139 आवेदन करने वालों के नाम जोड़े गए। अब तक 667 आवेदन मतदाता बनने के लिए निर्वाचन कार्यालय को मिले है। जागरूक स्नातक पास 172 ने ऑन लाइन आवेदन किया है। ऑफ लाइन आवेदन 495 हुए है, इसमें कुरारा से 285, हमीरपुर से 90, मौदहा से 72, राठ से 18, सरीला से 30 ने फार्म 18 भरकर ब्लाक में जमा किया है। गोहांड व मुस्करा में एक भी आवेदन नहीं हुआ। झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र की फाइनल मतदाता सूची छह जनवरी को जारी की जाएगी। बताया कि इस बार हमीरपुर में दोगुना मतदाता अधिक बने है। बीते चुनाव में कुल 6,457 वोटर थे। अब जिले में मतदाता सूची 13,806 की होने की संभावना है।
Trending Videos
स्नातक मतदाता सूची का अंतरिम प्रकाशन दो दिसंबर को हुआ था, इसमें छह नवंबर तक 13,139 आवेदन करने वालों के नाम जोड़े गए। अब तक 667 आवेदन मतदाता बनने के लिए निर्वाचन कार्यालय को मिले है। जागरूक स्नातक पास 172 ने ऑन लाइन आवेदन किया है। ऑफ लाइन आवेदन 495 हुए है, इसमें कुरारा से 285, हमीरपुर से 90, मौदहा से 72, राठ से 18, सरीला से 30 ने फार्म 18 भरकर ब्लाक में जमा किया है। गोहांड व मुस्करा में एक भी आवेदन नहीं हुआ। झांसी प्रयागराज स्नातक क्षेत्र की फाइनल मतदाता सूची छह जनवरी को जारी की जाएगी। बताया कि इस बार हमीरपुर में दोगुना मतदाता अधिक बने है। बीते चुनाव में कुल 6,457 वोटर थे। अब जिले में मतदाता सूची 13,806 की होने की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
