{"_id":"43-182194","slug":"Hamirpur-182194-43","type":"story","status":"publish","title_hn":"आंगनबाड़ी केंद्रों में जांचा जाएगा बच्चों का स्वास्थ्य ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
आंगनबाड़ी केंद्रों में जांचा जाएगा बच्चों का स्वास्थ्य
Hamirpur
Updated Sun, 18 May 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। विद्यालयों में गर्मियों के अवकाश के कारण स्वास्थ्य विभाग ने बाल स्वास्थ्य योजना को आंगनबाड़ी केंद्रों में संचालित करने का निर्णय लिया है। ब्लाक स्तर पर गठित टीमें प्रतिदिन क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगी।
जून में ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक, प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक के विद्यालय बंद रहेंगे। इससे यहां पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना का क्रियान्वयन संभव नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रोें में योजना के संचालन का निर्णय लिया है। जनपद में करीब 1500 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों पर कुछ घंटे रुककर स्वास्थ्य टीम बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी। टीम के चिकित्सक विभाग द्वारा तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करेगी, जिससे एक दिन में अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र को अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र को कवर किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामऔतार ने बताया कि योजना का संचालन सुचारु रूप से जारी रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
क्या है बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना
जनपद में 2012 से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना संचालित है। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक के इंटरमीडिएट तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। मेडिकल टीम बच्चों को आयरन व डी-वीर्मिंग (पेट में कीड़े मारने की दवा) देती है। साथ ही उनकी आंखों की जांच भी करती है। गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य कार्ड में बीमारी संबंधित रिकार्ड दर्ज किए जाते हैं। योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।
Trending Videos
जून में ग्रामीण क्षेत्रों के माध्यमिक, प्राथमिक, जूनियर हाईस्कूल व इंटरमीडिएट तक के विद्यालय बंद रहेंगे। इससे यहां पर राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना का क्रियान्वयन संभव नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रोें में योजना के संचालन का निर्णय लिया है। जनपद में करीब 1500 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इन केंद्रों पर कुछ घंटे रुककर स्वास्थ्य टीम बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण करेगी। टीम के चिकित्सक विभाग द्वारा तैयार माइक्रोप्लान के अनुसार कार्य करेगी, जिससे एक दिन में अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र को अधिक से अधिक आंगनबाड़ी केंद्र को कवर किया जा सके। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. रामऔतार ने बताया कि योजना का संचालन सुचारु रूप से जारी रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
क्या है बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना
जनपद में 2012 से राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य गारंटी योजना संचालित है। इसके तहत प्रत्येक ब्लाक के इंटरमीडिएट तक के सरकारी स्कूलों के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाती है। मेडिकल टीम बच्चों को आयरन व डी-वीर्मिंग (पेट में कीड़े मारने की दवा) देती है। साथ ही उनकी आंखों की जांच भी करती है। गंभीर बीमारी से पीड़ित बच्चे को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र पर रेफर किया जाता है। स्वास्थ्य कार्ड में बीमारी संबंधित रिकार्ड दर्ज किए जाते हैं। योजना के तहत प्रत्येक ब्लाक में मेडिकल टीमों का गठन किया गया है।