{"_id":"6931d012e5e47048a50879e2","slug":"more-than-100-women-operators-will-be-recruited-in-the-divisional-depot-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-133289-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: मंडलीय डिपो में 100 से अधिक महिला परिचालकों की होगी भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: मंडलीय डिपो में 100 से अधिक महिला परिचालकों की होगी भर्ती
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
हमीरपुर। राज्य सड़क परिवन निगम ने संविदा में महिला परिचालकों की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए मंडलीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 10 दिसंबर को लगने वाले इस मेले में 100 से अधिक महिला परिचालकों की भर्तियां की जानी हैं।
नियुक्ति होने पर उन्हें 2.02 रुपया प्रति किमी के हिसाब से मानदेय के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। मंडल के पांचो डिपो हमीरपुर, राठ, महोबा, बांदा व चित्रकूट में परिचालकों के 100 से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य सड़क परिवन निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन रिक्त पदों पर महिला परिचालकों को भर्ती करने का फैसला लिया है।
इसके लिए मंडल स्तर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय चित्रकूटधाम बांदा में आगामी 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में चारो जनपदों की महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगी।
Trending Videos
हमीरपुर। राज्य सड़क परिवन निगम ने संविदा में महिला परिचालकों की भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए मंडलीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 10 दिसंबर को लगने वाले इस मेले में 100 से अधिक महिला परिचालकों की भर्तियां की जानी हैं।
नियुक्ति होने पर उन्हें 2.02 रुपया प्रति किमी के हिसाब से मानदेय के अलावा अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। मंडल के पांचो डिपो हमीरपुर, राठ, महोबा, बांदा व चित्रकूट में परिचालकों के 100 से अधिक पद रिक्त हैं। राज्य सड़क परिवन निगम ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इन रिक्त पदों पर महिला परिचालकों को भर्ती करने का फैसला लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके लिए मंडल स्तर पर क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय चित्रकूटधाम बांदा में आगामी 10 दिसंबर को सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में चारो जनपदों की महिला अभ्यर्थी भाग ले सकेंगी।