{"_id":"6931d0296fbf834acc06f2f1","slug":"teacher-sexually-abused-student-by-deceiving-her-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-133309-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: झांसा देकर शिक्षक ने किया छात्रा का यौन शोषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: झांसा देकर शिक्षक ने किया छात्रा का यौन शोषण
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। कक्षा 12 की छात्रा ने एक शिक्षक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने शिक्षक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुरारा थाना क्षेत्र की छात्रा ने गुरुवार को कोतवाली नगर में दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2023 में वह अपने माता-पिता के साथ रमेड़ी में किराए के मकान में रहती थी। उस समय वह सरकारी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। इसी दौरान झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक अमित वर्मा उसी मकान के एक कमरे में किराए पर रहने आए। आरोपी पढ़ाने के बहाने छात्रा के घर आता-जाता था। आरोप है कि 16 फरवरी 2023 को छात्रा घर पर अकेली थी तभी आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में कैद कर लिया। वह फोन कर विभिन्न स्थानों पर बुलाकर संबंध बनाता था और शादी का झांसा देता रहा। छात्रा ने बताया कि तब उसे आरोपी के विवाहित होने की जानकारी नहीं थी। संदेह होने पर वह मोंठ स्थित उसके घर पहुंची, जहां आरोपी की पत्नी और परिजनों ने उसके मोबाइल में मौजूद फोटो और अन्य साक्ष्य नष्ट कर दिए।
कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया छात्रा की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
Trending Videos
कुरारा थाना क्षेत्र की छात्रा ने गुरुवार को कोतवाली नगर में दी तहरीर में बताया कि वर्ष 2023 में वह अपने माता-पिता के साथ रमेड़ी में किराए के मकान में रहती थी। उस समय वह सरकारी स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। इसी दौरान झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र निवासी शिक्षक अमित वर्मा उसी मकान के एक कमरे में किराए पर रहने आए। आरोपी पढ़ाने के बहाने छात्रा के घर आता-जाता था। आरोप है कि 16 फरवरी 2023 को छात्रा घर पर अकेली थी तभी आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और उसकी आपत्तिजनक फोटो मोबाइल में कैद कर लिया। वह फोन कर विभिन्न स्थानों पर बुलाकर संबंध बनाता था और शादी का झांसा देता रहा। छात्रा ने बताया कि तब उसे आरोपी के विवाहित होने की जानकारी नहीं थी। संदेह होने पर वह मोंठ स्थित उसके घर पहुंची, जहां आरोपी की पत्नी और परिजनों ने उसके मोबाइल में मौजूद फोटो और अन्य साक्ष्य नष्ट कर दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोतवाली प्रभारी पवन कुमार पटेल ने बताया छात्रा की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।