{"_id":"43-206959","slug":"Hamirpur-206959-43","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वर्ण और कांस्य पदक जीतने वाले सम्मानित
Hamirpur
Updated Sat, 22 Nov 2014 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए स्पेशल ओलंपिक में भाग लेने गए जिले से मूकबधिर बच्चों द्वारा एक स्वर्ण व दो कांस्य पदक हासिल करने वाले छात्रों को शुक्रवार को डीएम संध्या तिवारी ने सम्मानित किया। गौरतलब हो कि जिला व्यायाम शिक्षक रावेंद्र सिंह गौर के नेतृत्व में छात्र ज्ञानचंद्र, पुष्पेंद्र व सत्यम ने कलिंगा स्टेडियम भुवनेश्वर उड़ीसा में हुई प्रतियोगिता में ज्ञानचंद्र ने स्वर्ण तो पुष्पेंद्र व सत्यम ने कांस्य पदक जीत कर जिले को गौरान्वित किया। इस मौके पर डीएम ने व्यायाम शिक्षक व दिनेश कुमार को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी क्रम में स्काउट टीम द्वारा मंडल मे पहला स्थान आने पर स्काउट छात्रों को भी सम्मानित किया। इस मौके पर बीएसए डा. रामचंद्र, विकलांग कैंप वार्डेन प्रभारी गीता चौधरी, शिवबोधन सिंह, प्रदीप तिवारी, अकबर अली लखनलाल साहू व रमाकांत शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Trending Videos