{"_id":"6963fcab7665a85f3a065f18","slug":"advocates-should-work-in-a-spirit-of-brotherhood-justice-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134693-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"अधिवक्ता भाईचारे के भाव से कार्य करें : न्यायमूर्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अधिवक्ता भाईचारे के भाव से कार्य करें : न्यायमूर्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती जिला जज के सभागार में युवा दिवस के रूप में मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद का मूल संदेश विश्व बंधुत्व का था। इसी भावना को आत्मसात करते हुए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने संविधान में स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व के अधिकारों का समन्वय किया। उन्होंने अधिवक्ताओं से आपसी भाईचारे के भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शुक्ला एवं परिषद के महामंत्री व चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद कुमार सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिला जज मनोज कुमार राय एवं उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्रिपाठी का स्वागत किया गया।
अश्विनी त्रिपाठी ने युवाओं से समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला जज मनोज कुमार राय ने कहा कि जीवन में सही और गलत का संतुलन बनाकर चलना चाहिए। विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार खरवार ने युवाओं को नशा और अन्य कुरीतियों से दूर रहकर समाज सुधार की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।
संचालन जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री के.के. शुक्ला एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री अश्वनी प्रजापति समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।
Trending Videos
कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई की ओर से जिलाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार शुक्ला एवं परिषद के महामंत्री व चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल आनंद कुमार सक्सेना के नेतृत्व में किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि जिला जज मनोज कुमार राय एवं उत्तर प्रदेश अधिवक्ता परिषद के पूर्व प्रदेश महामंत्री अश्विनी त्रिपाठी का स्वागत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अश्विनी त्रिपाठी ने युवाओं से समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने का संकल्प लेने का आह्वान किया। जिला जज मनोज कुमार राय ने कहा कि जीवन में सही और गलत का संतुलन बनाकर चलना चाहिए। विशेष न्यायाधीश (ईसी एक्ट) अनिल कुमार खरवार ने युवाओं को नशा और अन्य कुरीतियों से दूर रहकर समाज सुधार की दिशा में कार्य करने की सलाह दी।
संचालन जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व मंत्री के.के. शुक्ला एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री अश्वनी प्रजापति समेत अन्य अधिवक्ता मौजूद रहे।