{"_id":"69654ad867af101a4c0f55fa","slug":"bihuni-beat-baswari-by-five-wickets-hamirpur-news-c-223-1-hmp1028-134751-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: बिहूनी ने बसवारी को पांच विकेट से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: बिहूनी ने बसवारी को पांच विकेट से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गहरौली(हमीरपुर)। मुस्करा के ग्राम बिहूनी के रामचरित मानस क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को एक रोमांचक मुकाबला खेला गया। यह मैच बसवारी और मेजबान बिहूनी की टीमों के बीच हुआ, इसमें बिहूनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
मैच कमेटी के सदस्य अनिल ने बताया कि बसवारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। निर्धारित 12 ओवर के मुकाबले में बसवारी ने संभलकर शुरुआत की और सात विकेट के नुकसान पर 111 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बसवारी की ओर से धीरू ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों पर 49 रन ठोके। वह सिर्फ एक रन से अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बिहूनी की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। बिहूनी के बल्लेबाजों ने बसवारी के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और पांच विकेट खोकर नौ ओवर पांच गेंद में 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नंदू ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि सत्येन्द्र वर्मा ने 15 गेंदों पर 29 रन की अहम पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।धर्मेंद्र और दीपू ने अंपायर की जिम्मेदारी संभाली। वहीं पिंटू ने शानदार कमेंट्री की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी भरत राजपूत ने बखूबी निभाई।
Trending Videos
मैच कमेटी के सदस्य अनिल ने बताया कि बसवारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। निर्धारित 12 ओवर के मुकाबले में बसवारी ने संभलकर शुरुआत की और सात विकेट के नुकसान पर 111 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। बसवारी की ओर से धीरू ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए मात्र 31 गेंदों पर 49 रन ठोके। वह सिर्फ एक रन से अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उनकी पारी की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान बिहूनी की टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया। बिहूनी के बल्लेबाजों ने बसवारी के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा और पांच विकेट खोकर नौ ओवर पांच गेंद में 112 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। नंदू ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 19 गेंदों में 33 रन बनाए, जबकि सत्येन्द्र वर्मा ने 15 गेंदों पर 29 रन की अहम पारी खेलकर टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया।धर्मेंद्र और दीपू ने अंपायर की जिम्मेदारी संभाली। वहीं पिंटू ने शानदार कमेंट्री की। स्कोरिंग की जिम्मेदारी भरत राजपूत ने बखूबी निभाई।