{"_id":"69654afec5cdcacc1a075dfa","slug":"kusarjapur-defeated-pukhrayan-in-a-thrilling-match-hamirpur-news-c-223-1-ham1014-134744-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: कुसरजापुर ने रोमांचक मुकाबले में पुखरायां को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: कुसरजापुर ने रोमांचक मुकाबले में पुखरायां को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौथिया (हमीरपुर) स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. रामलाल वर्मा की 56वीं पुण्य स्मृति पर राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पहले दिन सात मुकाबले हुए। उद्घाटन मैच पौथिया, अनुईया के बीच हुआ, इसमें पौथिया की टीम विजयी रही।
सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के पौथिया गांव के सब्जी मंडी मैदान में सोमवार को ग्राम प्रधान वंदना सचान ने टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। दूसरा मैच घाटमपुर व गोयरा मुगली के बीच खेला गया, इसमें गोयरा मुगली की टीम विजयी रही, तीसरा मैच कुसरजापुर व अनुईया के बीच खेला गया इसमें कुसरजापुर ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। चौथा मैच जरौली व पुखरायां के बीच खेला गया इसमें पुखरायां ने जीत हासिल की, पांचवां मैच पौथिया महमूदपुर के बीच खेला गया इसमें पौथिया की टीम विजयी रही, छठवां मैच पौथिया व प्रतापपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रतापपुर विजयी रही। सातवां सेमीफाइनल मैच कुसरजापुर व पुखरायां के बीच खेला गया जिसमें कुसरजापुर विजयी रही।
रेफरी की भूमिका लालबहादुर यादव, शिवप्रसाद प्रजापति संचालन रोहित सैनी व आलोक दीक्षित, अमित सचान ने किया। अजीत सचान ने बताया मंगलवार को आजमगढ़ के नेशनल खिलाड़ी सहीद आलम, बनारस के नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी आदित्य राणा, राज्य स्तरीय दिल्ली सहित ग्वालियर,गुजरात, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ व बनारस के खिलाड़ी होंगे। मौके पर धर्मेंद्र सचान अंकित सचान, राहुल विश्वकर्मा, रविकांत प्रजापति,शोभित सचान,देवराम कुशवाहा, शुभांग सचान मौजूद रहे।
Trending Videos
सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के पौथिया गांव के सब्जी मंडी मैदान में सोमवार को ग्राम प्रधान वंदना सचान ने टूर्नामेंट का शुभारंभ कराया। दूसरा मैच घाटमपुर व गोयरा मुगली के बीच खेला गया, इसमें गोयरा मुगली की टीम विजयी रही, तीसरा मैच कुसरजापुर व अनुईया के बीच खेला गया इसमें कुसरजापुर ने रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की। चौथा मैच जरौली व पुखरायां के बीच खेला गया इसमें पुखरायां ने जीत हासिल की, पांचवां मैच पौथिया महमूदपुर के बीच खेला गया इसमें पौथिया की टीम विजयी रही, छठवां मैच पौथिया व प्रतापपुर के बीच खेला गया जिसमें प्रतापपुर विजयी रही। सातवां सेमीफाइनल मैच कुसरजापुर व पुखरायां के बीच खेला गया जिसमें कुसरजापुर विजयी रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेफरी की भूमिका लालबहादुर यादव, शिवप्रसाद प्रजापति संचालन रोहित सैनी व आलोक दीक्षित, अमित सचान ने किया। अजीत सचान ने बताया मंगलवार को आजमगढ़ के नेशनल खिलाड़ी सहीद आलम, बनारस के नेशनल चैम्पियन खिलाड़ी आदित्य राणा, राज्य स्तरीय दिल्ली सहित ग्वालियर,गुजरात, प्रयागराज, गोरखपुर, लखनऊ व बनारस के खिलाड़ी होंगे। मौके पर धर्मेंद्र सचान अंकित सचान, राहुल विश्वकर्मा, रविकांत प्रजापति,शोभित सचान,देवराम कुशवाहा, शुभांग सचान मौजूद रहे।