{"_id":"69654b5c02cf3e74f2003047","slug":"youth-play-an-important-role-in-making-india-a-developed-nation-hamirpur-news-c-223-1-ham1013-134727-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 13 Jan 2026 12:58 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने बच्चों को सीख देते हुए कहा कि निरंतर परिश्रम से ही सफलता मिलती है। देश को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका है, इस बात को हर युवा समझे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संगीताचार्य ज्ञानेश जडिया के नेतृत्व में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन और वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकराज त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन और परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 की थीम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह युवाओं की शिक्षा, रोजगार, नवाचार और कौशल विकास पर केंद्रित है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों और प्रसंगों को साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य निर्धारण और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय से स्टेडियम तक स्वदेशी संकल्प दौड़ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रमेश शुक्ल ने किया, जबकि आभार मातादीन त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ संगीताचार्य ज्ञानेश जडिया के नेतृत्व में मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्चन और वंदना से हुई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंकराज त्रिवेदी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि निरंतर अध्ययन और परिश्रम से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने राष्ट्रीय युवा दिवस 2026 की थीम पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह युवाओं की शिक्षा, रोजगार, नवाचार और कौशल विकास पर केंद्रित है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के प्रेरक विचारों और प्रसंगों को साझा करते हुए छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ लक्ष्य निर्धारण और जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। शासन के निर्देशानुसार विद्यालय से स्टेडियम तक स्वदेशी संकल्प दौड़ का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन आचार्य रमेश शुक्ल ने किया, जबकि आभार मातादीन त्रिपाठी ने व्यक्त किया।