{"_id":"677825c436cde083a404c9ac","slug":"councilor-died-due-to-cold-20-admitted-in-district-hospital-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-119476-2025-01-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: ठंड से पूर्व सभासद की मौत, जिला अस्पताल में 20 भर्ती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: ठंड से पूर्व सभासद की मौत, जिला अस्पताल में 20 भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Fri, 03 Jan 2025 11:32 PM IST
विज्ञापन
मौदहा रेलवे स्टेशन में कोहरे के चलते देरी से पहुुंची ट्रेन।
- फोटो : मौदहा रेलवे स्टेशन में कोहरे के चलते देरी से पहुुंची ट्रेन।
विज्ञापन
हमीरपुर/सुमेरपुर/मौदहा। भीषण ठंड की चपेट में आकर घर में बेहोश हुए पूर्व सभासद व राशन विक्रेता को जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को जिला अस्पताल में ठंड के करीब 20 मरीज भर्ती किए गए। अधिकतम पारा दो डिग्री लुढ़ककर 12.2 व न्यूनतम 5.6 पर पहुंच गया। सुमेरपुर कस्बा के पशु बाजार निवासी पूर्व सभासद बदलू प्रसाद (80) सुबह ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए।
परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेटा सुनील कुमार ने बताया कि पिता ठंड की चपेट में आ गए। इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 316 मरीज पहुंचे। इनमें 163 पुरुष, 97 महिलाएं व 56 बच्चे शामिल हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस प्रजापति ने बताया कि ठंड के चलते सांस रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। कुल आठ मरीज भर्ती किए हैं। इमरजेंसी वार्ड में ठंड लगने के 12 मरीज भर्ती किए गए हैं। सुमेरपुर पीएचसी में भी छह मरीज सर्दी के भर्ती किए गए हैं।
मौदहा संवाद के मुताबिक क्षेत्र में दृश्यता शून्य होने के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। नगर पालिका द्वारा कस्बे में कुछ स्थानों को छोड़कर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि सर्दी में बच्चों को निमोनिया व वृद्धों को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पूरे गर्म कपड़े पहनने के साथ ही नाक, कान बंद रखें। गरम पानी का प्रयोग करें।
Trending Videos
शुक्रवार को जिला अस्पताल में ठंड के करीब 20 मरीज भर्ती किए गए। अधिकतम पारा दो डिग्री लुढ़ककर 12.2 व न्यूनतम 5.6 पर पहुंच गया। सुमेरपुर कस्बा के पशु बाजार निवासी पूर्व सभासद बदलू प्रसाद (80) सुबह ठंड की चपेट में आकर बेहोश हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। डॉक्टरों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। बेटा सुनील कुमार ने बताया कि पिता ठंड की चपेट में आ गए। इलाज को ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
जिला अस्पताल की ओपीडी में शुक्रवार को 316 मरीज पहुंचे। इनमें 163 पुरुष, 97 महिलाएं व 56 बच्चे शामिल हैं। वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएस प्रजापति ने बताया कि ठंड के चलते सांस रोगी अधिक पहुंच रहे हैं। कुल आठ मरीज भर्ती किए हैं। इमरजेंसी वार्ड में ठंड लगने के 12 मरीज भर्ती किए गए हैं। सुमेरपुर पीएचसी में भी छह मरीज सर्दी के भर्ती किए गए हैं।
मौदहा संवाद के मुताबिक क्षेत्र में दृश्यता शून्य होने के कारण सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। नगर पालिका द्वारा कस्बे में कुछ स्थानों को छोड़कर अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. रजत रंजन तिवारी ने बताया कि सर्दी में बच्चों को निमोनिया व वृद्धों को हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में पूरे गर्म कपड़े पहनने के साथ ही नाक, कान बंद रखें। गरम पानी का प्रयोग करें।
