सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Hamirpur News ›   Enthusiasm in Hamirpur to become voters in the graduate constituency, Jalaun lags behind

Hamirpur News: स्नातक क्षेत्र के वोटर बनने में हमीरपुर में उत्साह, जालौन फिसड्डी

संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर Updated Mon, 17 Nov 2025 12:05 AM IST
विज्ञापन
Enthusiasm in Hamirpur to become voters in the graduate constituency, Jalaun lags behind
विज्ञापन
मनोज शर्मा
Trending Videos


हमीरपुर। प्रयागराज-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 2,28,242 मतदाता बनने के लिए तैयार है। निर्वाचन आयोग को ऑन लाइन और ऑफ लाइन आवेदन किए जा चुके है। 20 नवंबर को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। इस बार जालौन जनपद में मतदाता बनने की दिलचस्पी कम दिखाई दी, जबकि कौशांबी में दोगुनी रही। यहां पर 11,359 मतदाता थे, अब नई सूची के लिए 22,055 ने आवेदन किया है। हमीरपुर के स्नातकों में भी उत्साह रहा, जिसके चलते 13,139 फार्म जमा हुए।

10 जिलों को मिलाकर प्रयागराज-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र बना हुआ है। वर्ष 2020 में चुनाव हुआ था। उस वक्त स्नातक निर्वाचन की मतदाता सूची में 1,57,550 मतदाता थे। आगामी वर्ष में होने वाले चुनाव के मद्देनजर नई मतदाता सूची बनाई जा रही है। मतदाता बनने के लिए सभी 10 जिलों में पात्रता रखने वालों से आवेदन मांगे गए थे। इसमें जालौन को छोड़कर सभी जिलों से आवेदकों की संख्या बीते वर्ष की तुलना में अधिक रही।
विज्ञापन
विज्ञापन

हमीरपुर में वर्ष 2020 के चुनाव में 6,457 मतदाता थे। नई मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए 13,139 ने आवेदन किया है। यह संख्या दोगुनी है। इसी प्रकार बांदा में 10,876 मतदाता थे। नए मतदाता बनने के लिए 17,863 ने आवेदन किया है। महोबा और चित्रकूट में भी बीते चुनाव की अपेक्षा इस बार डेढ़ गुना मतदाता बनने जा रहे है। जालौन में 17,575 मतदाता पुरानी सूची में थे। अब नई सूची के लिए 14,444 ने ही आवेदन किया है। झांसी में पिछली सूची में 15079 मतदाता थे, नई सूची में 19793 ने आवेदन किया। इसी प्रकार चित्रकूट में पिछली बार 6056 मतदाता थे। इस बार 11378 ने आवेदन किया है। इसी प्रकार फतेहपुर में पिछली बार 17755 मतदाता थे। इस बार 17005 ने आवेदन किया है। इसका कारण जो भी हो लेकिन आंकड़े बता रहे है यहां पर स्नातकों में मतदाता बनने का उल्लास नहीं रहा।



25 नवंबर से 10 दिसंबर तक मांगी गई आपत्ति
प्रयागराज - झांसी स्नातक खंड निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का प्रथम प्रकाशन 20 नवंबर को होगा। इसके बाद 25 नवंबर से लेकर 10 दिसंबर तक मतदाता सूची में आपत्तियां और दावे किए जा सकते है। इसके बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 31 दिसंबर को होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed