{"_id":"691a19b63a66aa955305c678","slug":"four-roads-in-the-district-will-be-repaired-with-an-investment-of-rs-18-crore-hamirpur-news-c-225-1-mah1001-119823-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 1.8 करोड़ से जिले की चार सड़कों की होगी मरम्मत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 1.8 करोड़ से जिले की चार सड़कों की होगी मरम्मत
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Mon, 17 Nov 2025 12:06 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
महोबा। लोक निर्माण विभाग की ओर से जनपद की चार ग्रामीण सड़कों का 1.8 करोड़ की लागत से कायाकल्प किया जाएगा। इसको लेकर कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इसके तहत क्षतिग्रस्त रपटों और पहुंच मार्ग की मरम्मत कराई जाएगी। ताकि, इन सड़कों पर आवागमन की स्थिति बेहतर हो सके।
बदहाल सड़कों की समस्या दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्ययोजना उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। इसे स्वीकृत कर लिया गया है। इसके तहत रुरीकलां-दुलारा मार्ग के किमी तीन में क्षतिग्रस्त रपटे व पहुंच मार्ग की मरम्मत 31 लाख रुपये की लागत से कराई जाएगी। वहीं, पनवाड़ी, नटर्रा, नौगांव मार्ग के किमी चार में क्षतिग्रस्त रपटे और पहुंच मार्ग की मरम्मत 31.50 लाख की लागत से होगी। इसके अलावा झांसी-मिर्जापुर मार्ग से मुहारी, बम्हौरी बेलदारन, चरखारी मार्ग के किमी छह में क्षतिग्रस्त लघु सेतु के रिटेनिंगवाल व ह्यून पाइप कल्वर्ट का निर्माण कार्य 22.50 लाख की लागत से होगा। वहीं, चरखारी, गोरखा, विजयपुर, भरवारा मार्ग के किमी नौ में क्षतिग्रस्त रपटा और किमी 12 में ह्यूमन पाइप कल्वर्ट का काम 23 लाख की लागत से कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि चार सड़कों व रपटों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।
Trending Videos
बदहाल सड़कों की समस्या दूर करने के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से कार्ययोजना उच्चाधिकारियों को भेजी गई थी। इसे स्वीकृत कर लिया गया है। इसके तहत रुरीकलां-दुलारा मार्ग के किमी तीन में क्षतिग्रस्त रपटे व पहुंच मार्ग की मरम्मत 31 लाख रुपये की लागत से कराई जाएगी। वहीं, पनवाड़ी, नटर्रा, नौगांव मार्ग के किमी चार में क्षतिग्रस्त रपटे और पहुंच मार्ग की मरम्मत 31.50 लाख की लागत से होगी। इसके अलावा झांसी-मिर्जापुर मार्ग से मुहारी, बम्हौरी बेलदारन, चरखारी मार्ग के किमी छह में क्षतिग्रस्त लघु सेतु के रिटेनिंगवाल व ह्यून पाइप कल्वर्ट का निर्माण कार्य 22.50 लाख की लागत से होगा। वहीं, चरखारी, गोरखा, विजयपुर, भरवारा मार्ग के किमी नौ में क्षतिग्रस्त रपटा और किमी 12 में ह्यूमन पाइप कल्वर्ट का काम 23 लाख की लागत से कराया जाएगा। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड-एक के अधिशासी अभियंता अनिल कुमार का कहना है कि चार सड़कों व रपटों की मरम्मत के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन