{"_id":"691ad55f31e44cbf3e0d4131","slug":"up-news-woman-murdered-by-sub-inspector-she-was-involved-with-during-case-probe-in-hamirpur-2025-11-17","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"UP: अफेयर और कत्ल...मुकदमे की जांच करते-करते पीड़िता से प्यार, दरोगा ने आखिरी मुलाकात में प्रेमिका को मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: अफेयर और कत्ल...मुकदमे की जांच करते-करते पीड़िता से प्यार, दरोगा ने आखिरी मुलाकात में प्रेमिका को मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, हमीरपुर
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 17 Nov 2025 02:21 PM IST
सार
हमीरपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले दरोगा ने पुलिस पूछताछ में कई खुलासे किए हैं। दरोगा ने पुलिस को बताया कि वो दुष्कर्म में फंसाने की धमकी देती थी। परेशान होकर उसकी हत्या करनी पड़ी। मैं उसे मारना नहीं चाहता था।
विज्ञापन
hamirpur murder
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने जांच शुरू की तो हैरान करने वाला खुलासा हुआ। महिला की हत्या यूपी पुलिस के दरोगा ने की थी। दरोगा और महिला मुकदमे की जांच के दौरान करीब आए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक महिला और महोबा जिले में तैनात उपनिरीक्षक अंकित यादव का अफेयर था। पूछताछ में दरोगा ने लोहे की रॉड से हमलाकर महिला की हत्या करने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रमना गांव के चौकीदार की तहरीर पर पुलिस ने एससीएसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
Trending Videos
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दरोगा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
दरअसल, महोबा का एक दरोगा महिला के एक मुकदमे की विवेचना कर रहा था। हत्या के पीछे विवेचना के दौरान पहले महिला से नजदीकियां बढ़ने और बाद में विवाद होना बताया गया। दरअसल, मृतक महिला किरन की शादी सीआरपीएफ जवान से हुई थी। कुछ वर्षों बाद दंपती के बीच विवाद हुआ और दोनों के संबंध खराब हो गए। मामला इतना बढ़ गया कि महिला ने कबरई थाने में दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करा दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला को इसी कार में लेकर गया था आरोपी दरोगा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विवेचना के दौरान महिला के संपर्क में आया दरोगा
इसी मुकदमे की विवेचना कबरई थाने में तैनात एसआई अंकित यादव कर रहा था। हत्यारोपी दरोगा ने बताया कि महिला के संपर्क में वह विवेचना के दौरान आया। उसने एक बार उसको वीडियो कॉल की, उस समय वह सेविंग कर रहा था और शर्ट नहीं पहन रखी थी। तभी उसने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया और उसको परेशान करने लगी।
इसी मुकदमे की विवेचना कबरई थाने में तैनात एसआई अंकित यादव कर रहा था। हत्यारोपी दरोगा ने बताया कि महिला के संपर्क में वह विवेचना के दौरान आया। उसने एक बार उसको वीडियो कॉल की, उस समय वह सेविंग कर रहा था और शर्ट नहीं पहन रखी थी। तभी उसने उसका स्क्रीन शॉट ले लिया और उसको परेशान करने लगी।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी दरोगा और बरामद सामान
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
'वो उल्टा-सीधा बोलती और गाली देती थी'
हत्यारोपी के अनुसार, एक दिन में सैकड़ों फोन करती थी। नंबर ब्लैक लिस्ट पर डाल देने पर वह दूसरे नंबर से फोन करती। उसे वह मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह उसकी मां और उसको उल्टा-सीधा बोलती और गाली देती थी। उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
हत्यारोपी के अनुसार, एक दिन में सैकड़ों फोन करती थी। नंबर ब्लैक लिस्ट पर डाल देने पर वह दूसरे नंबर से फोन करती। उसे वह मारना नहीं चाहता था, लेकिन वह उसकी मां और उसको उल्टा-सीधा बोलती और गाली देती थी। उसे दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी देती थी।
विज्ञापन
मृतक महिला किरन की फाइल फोटो
- फोटो : वीडियो ग्रैब
लोहे की रॉड मार कर की हत्या
इन सब बातों से परेशान होकर उसे समझाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं मानी और जैसे ही वह कार से लघुशंका करने उतरी तो पीछे से लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी। उसे घसीटकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था।
इन सब बातों से परेशान होकर उसे समझाने के लिए बुलाया, लेकिन वह नहीं मानी और जैसे ही वह कार से लघुशंका करने उतरी तो पीछे से लोहे की रॉड मार कर हत्या कर दी। उसे घसीटकर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंककर 20 मिनट तक वहीं बैठा रहा, उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था।