{"_id":"68c85d43136c3582cd02fc93","slug":"hamirpur-super-kings-defeated-nizami-sports-by-58-runs-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130238-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: हमीरपुर सुपर किंग्स ने निजामी स्पोर्ट्स को 58 रनों से दी शिकस्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: हमीरपुर सुपर किंग्स ने निजामी स्पोर्ट्स को 58 रनों से दी शिकस्त
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:08 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
हमीरपुर। शहर स्थिति राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को जिला स्तरीय जूनियर बालक वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला निजामी स्पोर्ट्स मौदहा व हमीरपुर सुपर किंग्स के मध्य खेला गया। हमीरपुर सुपर किंग्स ने यह मैच 58 रनों से जीत लिया।
क्रिकेट मैच का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी व संदीप निषाद द्वारा किया गया। हमीरपुर सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। टीम में सर्वाधिक 45 रन के के ने व प्रतीक सिंह ने 25 रन बनाए। 137 रनों का पीछा करने उतरी निजामिया स्पोर्ट्स टीम ने मात्र 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसमें करन सिंह चंदेल ने दो ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट झटके। सुपर किंग्स 58 रनों से विजयी मैच अपने नाम कर लिया। क्रीड़ाधिकारी ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी व आए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कोच शुभम वर्मा, जीतेंद्र सिहं यादव, शैलेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रभात सिंह, रीतेश कुमार, अमन सचान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Trending Videos
क्रिकेट मैच का शुभारंभ जिला क्रीड़ाधिकारी बृजेश कुमार सोनी व संदीप निषाद द्वारा किया गया। हमीरपुर सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बनाए। टीम में सर्वाधिक 45 रन के के ने व प्रतीक सिंह ने 25 रन बनाए। 137 रनों का पीछा करने उतरी निजामिया स्पोर्ट्स टीम ने मात्र 78 रन बनाकर आल आउट हो गई। इसमें करन सिंह चंदेल ने दो ओवरों में 10 रन देकर तीन विकेट झटके। सुपर किंग्स 58 रनों से विजयी मैच अपने नाम कर लिया। क्रीड़ाधिकारी ने दोनों टीमों को अच्छे खेल के लिए बधाई दी व आए आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कोच शुभम वर्मा, जीतेंद्र सिहं यादव, शैलेंद्र कुमार, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, प्रभात सिंह, रीतेश कुमार, अमन सचान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन