{"_id":"68c864797322013c750bbf5d","slug":"demand-to-make-rath-a-district-and-gst-crime-free-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130199-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: राठ को जिला और जीएसटी को अपराध मुक्त करने की मांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: राठ को जिला और जीएसटी को अपराध मुक्त करने की मांग
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 एचएएमपी 13- आयूष। संवाद
विज्ञापन
राठ। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने राठ को जिला बनाने की मांग उठाई है। जीएसटी दरों को कम करने व दो स्लैब में करने का स्वागत किया है। साथ ही जीएसटी में सुधार के लिए सुझाव दिए।
एक गार्डन में प्रेसवार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि राठ राजा विराट की नगरी है। भौगोलिक स्थिति के आधार पर इसे जिला बनाया जाना चाहिए। उनकी रेलवे लाइन की मांग पर क्रियान्वयन करने के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी वाणिज्य से जुड़ा सिविल कानून है जिसे अपराध मुक्त बनाना चाहिए। राज्यों के उत्पादकों व उपभोक्ताओं को एकल जीएसटी के लिए तैयार करना चाहिए। ऑनलाइन व्यापार से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कहा कि विदेशी कंपनियों पर हैवी टैरिफ लगाकर रिटेल व्यापार को बचाया जाए। व्यापारियों को प्रमुखता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने व बिजली चार्ज घरेलू दर पर ही लिए जाने की मांग रखी।
उन्होंने कहा कि देश में व्यापारियों की आबादी 25 प्रतिशत है। नगर पालिका, एमएलसी, राज्यसभा, सहकारी संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर व्यापारियों का मनोनयन करने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, कोर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष गिरीश शरण बुधौलिया, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र साहू, पवन अग्रवाल, सुरेश सोनी, कामेश गुप्ता, केके सोनी आदि पदाधिकारी रहे।

Trending Videos
एक गार्डन में प्रेसवार्ता के दौरान प्रांतीय अध्यक्ष ने कहा कि राठ राजा विराट की नगरी है। भौगोलिक स्थिति के आधार पर इसे जिला बनाया जाना चाहिए। उनकी रेलवे लाइन की मांग पर क्रियान्वयन करने के लिए सरकार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जीएसटी वाणिज्य से जुड़ा सिविल कानून है जिसे अपराध मुक्त बनाना चाहिए। राज्यों के उत्पादकों व उपभोक्ताओं को एकल जीएसटी के लिए तैयार करना चाहिए। ऑनलाइन व्यापार से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी। कहा कि विदेशी कंपनियों पर हैवी टैरिफ लगाकर रिटेल व्यापार को बचाया जाए। व्यापारियों को प्रमुखता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने व बिजली चार्ज घरेलू दर पर ही लिए जाने की मांग रखी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि देश में व्यापारियों की आबादी 25 प्रतिशत है। नगर पालिका, एमएलसी, राज्यसभा, सहकारी संस्थानों में प्राथमिकता के आधार पर व्यापारियों का मनोनयन करने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष बृजेश गुप्ता, कोर कमेटी के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता, नगर अध्यक्ष गिरीश शरण बुधौलिया, धीरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र साहू, पवन अग्रवाल, सुरेश सोनी, कामेश गुप्ता, केके सोनी आदि पदाधिकारी रहे।
फोटो 15 एचएएमपी 13- आयूष। संवाद
फोटो 15 एचएएमपी 13- आयूष। संवाद