{"_id":"68c85fd1f10b74ea1b0e92b4","slug":"sdm-and-district-agriculture-officer-raided-and-seized-adulterated-fertilizer-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130228-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारकर पकड़ी मिलावटी खाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी ने छापा मारकर पकड़ी मिलावटी खाद
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:19 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 एचएएमपी23 - छापामारी के दौरान मिलीं बोरियां। संवाद
विज्ञापन
मौदहा। कस्बे में मिलावटी खाद को लेकर एसडीएम व जिला कृषि अधिकारी ने संयुक्त छापामारी की है। मौके से मिलावटी खाद, खाली बोरियां और सिलने की मशीन बरामद की गई है। जिला कृषि अधिकारी द्वारा आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
कस्बा मोहल्ला मराठीपुरा निवासी एक खाद विक्रेता के घर में एसडीएम करनवीर सिंह और जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरिशंकर को मिलावटी खाद बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसपर अधिकारियों ने मुखबिर लगा दिए और सोमवार दोपहर जब एक ई रिक्शा में खाद की बोरियां लादी जा रही थीं। उसी समय मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एसएसपी की 111 खाली बोरियां, डीएपी की 139 खाली बोरी व 11 भरी बोरियां, टीएसपी की चार बंद बोरियाें के साथ सिलाई मशीन भी मौके से बरामद हुई है। आरोपी कामता प्रसाद निगम सहित उसके दोनों बेटों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

Trending Videos
कस्बा मोहल्ला मराठीपुरा निवासी एक खाद विक्रेता के घर में एसडीएम करनवीर सिंह और जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरिशंकर को मिलावटी खाद बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसपर अधिकारियों ने मुखबिर लगा दिए और सोमवार दोपहर जब एक ई रिक्शा में खाद की बोरियां लादी जा रही थीं। उसी समय मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान एसएसपी की 111 खाली बोरियां, डीएपी की 139 खाली बोरी व 11 भरी बोरियां, टीएसपी की चार बंद बोरियाें के साथ सिलाई मशीन भी मौके से बरामद हुई है। आरोपी कामता प्रसाद निगम सहित उसके दोनों बेटों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन