{"_id":"68c85eb3689001b13e0e8bd4","slug":"wife-and-father-allege-that-anil-died-due-to-beating-in-jail-hamirpur-news-c-223-1-ham1002-130213-2025-09-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: पत्नी-पिता का आरोप, जेल में पिटाई की वजह से अनिल की जान गई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: पत्नी-पिता का आरोप, जेल में पिटाई की वजह से अनिल की जान गई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Tue, 16 Sep 2025 12:15 AM IST
विज्ञापन

फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। जिला कारागार में रविवार को बंदी की हुई मौत के मामले में जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे हैं। सोमवार को अनिल के परिजनों ने जेल के सामने जाम लगाकर शव दिखाने और वीडियो बनाने की मांग की। सदर विधायक के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को शव दिखाया गया। अनिल के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं।
पिता श्रीकृष्ण व पत्नी पूजा ने जेल प्रशासन पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने सदर कोतवाली में जेल अधीक्षक, जेलर चंदीला, डिप्टी जेलर संगेश, पुलिस कर्मी अनिल यादव, लंबरदार दीपक, दिलीप, राइटर विनय सिंह के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी है। वहीं, पेशी पर न्यायालय पहुंचे बंदियों ने भी अनिल की पिटाई से मौत होने की बात कही है।
सदर कोतवाली के सूरजपुर निवासी अनिल तिवारी 33 एससी-एसटी एक्ट के 10 साल पुराने मामले में वारंट होने के बाद बीते 11 सितंबर को जेल गया। जेल में रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने की बात कह जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता के दिल्ली से नहीं पहुंचने की वजह से रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
सोमवार को मोर्चरी पहुंचे परिजनों को शव दिखाने से मना कर दिया गया। इससे नाराज परिजनों ने जेल के सामने जाम लगा दिया। परिजन शव दिखाने व उसका वीडियो बनाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने तहसीलदार व सदर कोतवाल से बात कर परिजनों की मांग पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद शव परिजनों को दिखाया गया। परिजनों ने शव पर कई चोटों के निशान देखे।
मिले चोटों के निशान पुराने, मेडिकल रिपोर्ट में है दर्ज
- जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा ने बताया कि बंदी अनिल एल्कोहाॅलिक था। जेल में शराब नहीं मिलने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। रही चोटों के निशान की बात तो यह उसके जेल आने से पहले थी। जो उसके मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज है।
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -- --
जल्दी छुड़ा लो नहीं तो जेल प्रशासन मेरी हत्या कर देगा
पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को मिलाई दौरान अनिल ने उससे कही थी यह बात
बताया था कि जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत सात लोगों ने जेल में बने पीसीओ के पीछे बहुत मारापीटा था
हमीरपुर। जिला कारागार में मरने वाले बंदी अनिल तिवारी उर्फ अनिल द्विवेदी की पत्नी पूजा ने सदर कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी। इसमें उसने जेल अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर समेत सात लोगों पर जेल में अनिल की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि शुक्रवार को वह मिलाई करने गई थीं तब अनिल ने उससे जेल में मारपीट किए जाने के साथ हत्या करने का अंदेशा जताया था। उधर, सदर कोतवाल तहरीर नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। मामले की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच की बात कह रहे हैं।
अनिल की पत्नी पूजा ने तहरीर में बताया कि अनिल को 11 सितंबर 2025 को जेल भेजा गया था। वह 12 सितंबर को जेल में मिलाई करने गईं। इस दौरान अनिल ने बताया कि जेल में उसे बहुत मारा गया है। मुझे जल्दी छुड़ा लो नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। तहरीर में लिखा है कि अनिल ने बताया कि 14 सितंबर को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, पुलिस कर्मी अनिल यादव, लंबरदार दीपक, दिलीप व रायटर विनय सिंह ने जेल में बने पीसीओ के पीछे बहुत मारापीटा। इसकी जानकारी कचहरी में आए बंदी रोहित यादव, शिवम तिवारी, दीपक यादव, कुंवरपाल, शैलेंद्र सिंह व अखिलेश राजपूत सरीला ने भी दी। अनिल को डंडे से पीटा तो वह जमीन पर गिर गया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप गुप्ता ने बताया कि मामला जेल प्रशासन से जुड़ा है। मौत की जांच मजिस्ट्रेट स्तर पर होगी।

Trending Videos
पिता श्रीकृष्ण व पत्नी पूजा ने जेल प्रशासन पर पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्नी ने सदर कोतवाली में जेल अधीक्षक, जेलर चंदीला, डिप्टी जेलर संगेश, पुलिस कर्मी अनिल यादव, लंबरदार दीपक, दिलीप, राइटर विनय सिंह के खिलाफ मारपीट कर हत्या करने की तहरीर दी है। वहीं, पेशी पर न्यायालय पहुंचे बंदियों ने भी अनिल की पिटाई से मौत होने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर कोतवाली के सूरजपुर निवासी अनिल तिवारी 33 एससी-एसटी एक्ट के 10 साल पुराने मामले में वारंट होने के बाद बीते 11 सितंबर को जेल गया। जेल में रविवार को अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने की बात कह जेल प्रशासन ने जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पिता के दिल्ली से नहीं पहुंचने की वजह से रविवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका।
सोमवार को मोर्चरी पहुंचे परिजनों को शव दिखाने से मना कर दिया गया। इससे नाराज परिजनों ने जेल के सामने जाम लगा दिया। परिजन शव दिखाने व उसका वीडियो बनाने की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति ने तहसीलदार व सदर कोतवाल से बात कर परिजनों की मांग पूरी करने के लिए कहा। इसके बाद शव परिजनों को दिखाया गया। परिजनों ने शव पर कई चोटों के निशान देखे।
मिले चोटों के निशान पुराने, मेडिकल रिपोर्ट में है दर्ज
- जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा ने बताया कि बंदी अनिल एल्कोहाॅलिक था। जेल में शराब नहीं मिलने की वजह से उसकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गई। रही चोटों के निशान की बात तो यह उसके जेल आने से पहले थी। जो उसके मेडिकल रिपोर्ट में दर्ज है।
जल्दी छुड़ा लो नहीं तो जेल प्रशासन मेरी हत्या कर देगा
पत्नी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शुक्रवार को मिलाई दौरान अनिल ने उससे कही थी यह बात
बताया था कि जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर समेत सात लोगों ने जेल में बने पीसीओ के पीछे बहुत मारापीटा था
हमीरपुर। जिला कारागार में मरने वाले बंदी अनिल तिवारी उर्फ अनिल द्विवेदी की पत्नी पूजा ने सदर कोतवाली में सोमवार को तहरीर दी। इसमें उसने जेल अधीक्षक, जेलर व डिप्टी जेलर समेत सात लोगों पर जेल में अनिल की पिटाई कर हत्या करने का आरोप लगाया है। कहा कि शुक्रवार को वह मिलाई करने गई थीं तब अनिल ने उससे जेल में मारपीट किए जाने के साथ हत्या करने का अंदेशा जताया था। उधर, सदर कोतवाल तहरीर नहीं मिलने की बात कह रहे हैं। मामले की मजिस्ट्रेट स्तर पर जांच की बात कह रहे हैं।
अनिल की पत्नी पूजा ने तहरीर में बताया कि अनिल को 11 सितंबर 2025 को जेल भेजा गया था। वह 12 सितंबर को जेल में मिलाई करने गईं। इस दौरान अनिल ने बताया कि जेल में उसे बहुत मारा गया है। मुझे जल्दी छुड़ा लो नहीं तो मेरी हत्या कर दी जाएगी। तहरीर में लिखा है कि अनिल ने बताया कि 14 सितंबर को जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर, पुलिस कर्मी अनिल यादव, लंबरदार दीपक, दिलीप व रायटर विनय सिंह ने जेल में बने पीसीओ के पीछे बहुत मारापीटा। इसकी जानकारी कचहरी में आए बंदी रोहित यादव, शिवम तिवारी, दीपक यादव, कुंवरपाल, शैलेंद्र सिंह व अखिलेश राजपूत सरीला ने भी दी। अनिल को डंडे से पीटा तो वह जमीन पर गिर गया। इसी वजह से उनकी मौत हो गई। पूजा ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि उन्हें तहरीर नहीं मिली है। इस मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक अनूप गुप्ता ने बताया कि मामला जेल प्रशासन से जुड़ा है। मौत की जांच मजिस्ट्रेट स्तर पर होगी।
फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद
फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद
फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद
फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद
फोटो 15 एचएएमपी 10= जेल के सामने जाम लगाए मृतक बंदी के परिजन व ग्रामीण। संवाद