{"_id":"691cc6cd7332c48f93031d19","slug":"paving-the-way-for-the-establishment-of-116-new-polling-stations-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132668-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 116 नए मतदेय स्थल बनने का रास्ता साफ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 116 नए मतदेय स्थल बनने का रास्ता साफ
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:49 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। जिले में 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों के सम्भाजन की प्रक्रिया अब अंतिम दौर में है। प्रशासन की ओर से चिहिन्त मतदेय स्थलों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सहमति लगा दी है। अब अनुमोदन के लिए फाइल आगे बढ़ेगी।
मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल बनाए जाने का कार्य 29 अक्तूबर से शुरू हुआ था। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 70 और राठ विधानसभा क्षेत्र में 46 नए मतदेय स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। मतदेय स्थलों के लिए भवन चिन्हित किए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों से कुछ मतदाता अलग करके मतदेय स्थल बनाए जा रहे हैं।
मौजूदा समय में हमीरपुर क्षेत्र में 457 और राठ क्षेत्र में 442 मतदेय स्थल हैं, जो अब बढ़कर हमीरपुर में 527 व राठ में 488 हो जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मीना ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें भाजपा के लक्ष्मीरतन साहू, बीएसपी के वीरेंद्र वर्मा, कांग्रेस के सूर्य किशोर और सपा के विवेक यादव समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने मतदेय स्थल पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।
Trending Videos
मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन पुनर्निधारण एवं नए मतदेय स्थल बनाए जाने का कार्य 29 अक्तूबर से शुरू हुआ था। हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र में 70 और राठ विधानसभा क्षेत्र में 46 नए मतदेय स्थल बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया। मतदेय स्थलों के लिए भवन चिन्हित किए गए हैं। आयोग के निर्देशानुसार 1200 से अधिक मतदाता वाले केंद्रों से कुछ मतदाता अलग करके मतदेय स्थल बनाए जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौजूदा समय में हमीरपुर क्षेत्र में 457 और राठ क्षेत्र में 442 मतदेय स्थल हैं, जो अब बढ़कर हमीरपुर में 527 व राठ में 488 हो जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी घनश्याम मीना ने सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसमें भाजपा के लक्ष्मीरतन साहू, बीएसपी के वीरेंद्र वर्मा, कांग्रेस के सूर्य किशोर और सपा के विवेक यादव समेत अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने मतदेय स्थल पर कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई।