{"_id":"691cc66bd07f434d3e0a85da","slug":"silt-cleaning-of-canals-started-with-an-investment-of-rs-125-crore-hamirpur-news-c-223-1-sknp1030-132684-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: 1.25 करोड़ से शुरू हुई नहरों की सिल्ट सफाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: 1.25 करोड़ से शुरू हुई नहरों की सिल्ट सफाई
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:48 AM IST
विज्ञापन
फोटो 18 एचएएमपी 15- भरखरी माइनर में हुई साफ-सफाई। संवाद
विज्ञापन
हमीरपुर। जिले में मौदहा बांध की कुल 101 नहरें संचालित हैं। 354 किलोमीटर लंबी इन नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। इस कार्य में 1.25 करोड़ रुपये खर्च करेंगा। समय से इन नहरों की साफ-सफाई होने से किसानों को समय से खेतों के सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा।
जनपद के मुस्करा ब्लॉक में मौदहा बांध स्थिति है। इससे मौदहा, मुस्करा, भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में नहरें संचालित हैं। ये नहरें कुल 354 किमी के दायरे में फैली हुई हैं। नवंबर माह का आखिरी पखवाड़ा चल रहा है। ऐसे में इन नहरों की साफ-सफाई होना जरूरी है। सिल्ट सफाई होने से नहरों में पानी की रुकावट नहीं होती और पानी आसानी से टेल तक पहुंचता है। मौदहा बांध दिसंबर से नहरों का संचालन शुरू करने जा रहा है। ऐसे में इन नहरों की साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है।
-- -- -- -- -- -- -
माइनर की सफाई नहीं हुई पूरी
मुस्करा कस्बा निवासी किसान केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि ऐंझी माइनर से सिंचाई होती है। लेकिन, माइनर की सफाई पूरी नहीं हुई है। गहरौली रोड की पुलिया तक छोड़ दिया गया है। यदि पानी आया तो मुस्करा काबर मौजा में पानी भरना निश्चित है। कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना।
-- -- -- -- -- -- -
माइनर की नालियां जाम
किसान अनिल तिवारी ने बताया कि कई वर्ष से ऐंझी माइनर पर पानी नहीं आया। सब माइनर से जुड़ी नालियां जाम हो चुकीं हैं। पानी आया तो खेत तक कैसे पहुंचेगा, ये बड़ी समस्या है।
-- -- -- -- -- --
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। दिसंबर माह से नहरों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। साफ-सफाई के लिए 1.25 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
- सर्वजीत वर्मा, सहायक अभियंता मौदहा बांध।
Trending Videos
जनपद के मुस्करा ब्लॉक में मौदहा बांध स्थिति है। इससे मौदहा, मुस्करा, भरुआ सुमेरपुर क्षेत्र में नहरें संचालित हैं। ये नहरें कुल 354 किमी के दायरे में फैली हुई हैं। नवंबर माह का आखिरी पखवाड़ा चल रहा है। ऐसे में इन नहरों की साफ-सफाई होना जरूरी है। सिल्ट सफाई होने से नहरों में पानी की रुकावट नहीं होती और पानी आसानी से टेल तक पहुंचता है। मौदहा बांध दिसंबर से नहरों का संचालन शुरू करने जा रहा है। ऐसे में इन नहरों की साफ-सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
माइनर की सफाई नहीं हुई पूरी
मुस्करा कस्बा निवासी किसान केशव प्रसाद द्विवेदी ने बताया कि ऐंझी माइनर से सिंचाई होती है। लेकिन, माइनर की सफाई पूरी नहीं हुई है। गहरौली रोड की पुलिया तक छोड़ दिया गया है। यदि पानी आया तो मुस्करा काबर मौजा में पानी भरना निश्चित है। कई बार संबंधित अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन किसी ने नहीं सुना।
माइनर की नालियां जाम
किसान अनिल तिवारी ने बताया कि कई वर्ष से ऐंझी माइनर पर पानी नहीं आया। सब माइनर से जुड़ी नालियां जाम हो चुकीं हैं। पानी आया तो खेत तक कैसे पहुंचेगा, ये बड़ी समस्या है।
नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य शुरू करा दिया गया है। दिसंबर माह से नहरों का संचालन शुरू करा दिया जाएगा। साफ-सफाई के लिए 1.25 करोड़ रुपये आवंटित हुए हैं।
- सर्वजीत वर्मा, सहायक अभियंता मौदहा बांध।