{"_id":"691cc71fe7d33bbdfa09d128","slug":"bhajan-kirtan-took-place-in-prem-mela-babas-followers-danced-hamirpur-news-c-223-1-hmp1002-132690-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hamirpur News: प्रेम मेला में हुआ भजन-कीर्तन, झूमे बाबा के अनुयायी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hamirpur News: प्रेम मेला में हुआ भजन-कीर्तन, झूमे बाबा के अनुयायी
संवाद न्यूज एजेंसी, हमीरपुर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हमीरपुर। अवतार मेहेर बाबा के हमीरपुर आगमन की याद में तीन दिवसीय वार्षिक प्रेम मेला आयोजित है। दूसरे दिन मेले में आस्था का सैलाब उमड़ता रहा। शुरूआत हॉल में बाबा की आरती व प्रार्थना से हुई। इसके बाद नाम धुन, मेहेर चालीसा, भाजन व कीर्तन में अनुयायी झूमते रहे।
अवतार मेहेर बाबा का वार्षिक मेहेर प्रेम सम्मेलन में सुबह के वक्त आरती सत्र का संचालन करते हुए राजेश निगम व सुनीता निगम ने बाबा के हमीरपुर आगमन का वृतांत सुनाया। सुबह सात बजे की आरती के बाद आठ बजे आरती हुई। इसके बाद मेहेर चालीसा हुआ। भजन व कीर्तन हुआ तो अनुयायी झूमने लगे। इसके बाद भोगप्रसाद लगा। नई जिन्दगी का तराना कार्यक्रम एक घंटे चला। इसके बाद दोपहर में सामूहिक भंडारा हुआ। प्रसाद पाने के लिए बाबा मेहेर के अनुयायी उमड़ पड़े। प्रसाद पाने के बाद बाबा का दर्शन किया। शाम छह बजे दीपमालिका में बाबा के नाम पर 1001 दीप जलाए गए। इस दौरान मेहेर हाउस दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। देर शाम तक मेला में भजन कीर्तन और नृत्य में अनुयायी प्रतिभाग कर अपनी आस्था का परिचय देते रहे।
Trending Videos
अवतार मेहेर बाबा का वार्षिक मेहेर प्रेम सम्मेलन में सुबह के वक्त आरती सत्र का संचालन करते हुए राजेश निगम व सुनीता निगम ने बाबा के हमीरपुर आगमन का वृतांत सुनाया। सुबह सात बजे की आरती के बाद आठ बजे आरती हुई। इसके बाद मेहेर चालीसा हुआ। भजन व कीर्तन हुआ तो अनुयायी झूमने लगे। इसके बाद भोगप्रसाद लगा। नई जिन्दगी का तराना कार्यक्रम एक घंटे चला। इसके बाद दोपहर में सामूहिक भंडारा हुआ। प्रसाद पाने के लिए बाबा मेहेर के अनुयायी उमड़ पड़े। प्रसाद पाने के बाद बाबा का दर्शन किया। शाम छह बजे दीपमालिका में बाबा के नाम पर 1001 दीप जलाए गए। इस दौरान मेहेर हाउस दीपों की रोशनी से जगमगा उठा। देर शाम तक मेला में भजन कीर्तन और नृत्य में अनुयायी प्रतिभाग कर अपनी आस्था का परिचय देते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन