{"_id":"686c0b5dbcbb6943d807d8d0","slug":"the-dug-up-roads-turned-into-swamps-during-the-rains-and-the-auto-got-stuck-hamirpur-news-c-225-1-sknp1044-115923-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: खोदी गईं सड़केंं बारिश मेंं बनीं दलदल, ऑटो फंसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: खोदी गईं सड़केंं बारिश मेंं बनीं दलदल, ऑटो फंसा
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:31 PM IST
विज्ञापन

श्रीनगर (महोबा)। कस्बा श्रीनगर में नमामि गंगे परियोजना के तहत खोदी गईं सड़कोंं का दो साल बाद भी दुरुस्त नहीं कराया गया। बारिश मेंं यह सड़केंं दलदल बन गई हैं। इससे आवाजाही मेंं लोगोंं को भारी दिक्कत हो रही है। रविवार को मोहल्ला भैरवगंज मेंं एक ऑटो दलदल में फंस गया। जिसे निकालने में चालक और लोगोंं के पसीने छूट गए।
हर घर नल योजना के तहत कस्बे मेंं पाइपलाइन डालने के लिए सीसी सड़कें खोद दी गई थीं। कार्यदायी संस्था ने दो साल बाद भी इन सड़कोंं को दुरुस्त नहीं कराया। एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश से सड़कें दलदल मेंं तब्दील हो गई हैं। हालात यह हैं कि वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। आएदिन बाइक सवार इन सड़कों पर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। कस्बा निवासी चंद्रशेखर तिवारी, हजारीलाल, रामकिशोर, दारा सिंह आदि का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने सड़कें खोदकर पाइपलाइन डाल दिए और कनेक्शन भी कर दिए लेकिन सड़कोंं को दुुरुस्त नहीं कराया गया। आज तक नलोंं से पानी की बूंद भी नहीं टपकी। उन्होंंने सड़कें दुरुस्त कराने की मांग की है। उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता संदेश सिंह तोमर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। कार्यदायी संस्था को खोदी गईं सड़कोंं की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।
विज्ञापन

Trending Videos
हर घर नल योजना के तहत कस्बे मेंं पाइपलाइन डालने के लिए सीसी सड़कें खोद दी गई थीं। कार्यदायी संस्था ने दो साल बाद भी इन सड़कोंं को दुरुस्त नहीं कराया। एक सप्ताह से रुक-रुककर हो रही बारिश से सड़कें दलदल मेंं तब्दील हो गई हैं। हालात यह हैं कि वाहन तो दूर पैदल निकलना भी मुश्किल है। आएदिन बाइक सवार इन सड़कों पर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। कस्बा निवासी चंद्रशेखर तिवारी, हजारीलाल, रामकिशोर, दारा सिंह आदि का कहना है कि कार्यदायी संस्था ने सड़कें खोदकर पाइपलाइन डाल दिए और कनेक्शन भी कर दिए लेकिन सड़कोंं को दुुरुस्त नहीं कराया गया। आज तक नलोंं से पानी की बूंद भी नहीं टपकी। उन्होंंने सड़कें दुरुस्त कराने की मांग की है। उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता संदेश सिंह तोमर का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। कार्यदायी संस्था को खोदी गईं सड़कोंं की मरम्मत कराए जाने के निर्देश दिए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन