{"_id":"686c0d5585c093fc470aefeb","slug":"the-shepherd-who-went-down-the-well-died-of-suffocation-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-115938-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: कुएं में उतरे चरवाहे की दम घुटने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: कुएं में उतरे चरवाहे की दम घुटने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:39 PM IST
विज्ञापन

महोबकंठ (महोबा)। थाना महोबकंठ के रजौनी गांव में एक चरवाहे की कुएं के अंदर दम घुटने से मौत हो गई है। चरवाहा कुएं में गिरे एक बकरे को निकालने के लिए उतरा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के परावारी गांव के गनेश यादव का बकरा रविवार की रात एक कुएं में गिर गया था। गनेश यादव इस बकरे को बाहर निकालने के लिए रजौनी गांव के दिल्लीपत पाल (46) को अपने साथ ले गया। दिल्लीपत के भतीजे मुकेश पाल ने बताया कि जब बकरे को निकालने के लिए उसका चाचा कुएं में उतरा तो वह बेहोश हो गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस होने से दिल्लीपत की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। वह अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गया है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
थाना क्षेत्र के परावारी गांव के गनेश यादव का बकरा रविवार की रात एक कुएं में गिर गया था। गनेश यादव इस बकरे को बाहर निकालने के लिए रजौनी गांव के दिल्लीपत पाल (46) को अपने साथ ले गया। दिल्लीपत के भतीजे मुकेश पाल ने बताया कि जब बकरे को निकालने के लिए उसका चाचा कुएं में उतरा तो वह बेहोश हो गया और कुछ देर में ही उसकी मौत हो गई। आशंका है कि कुएं में जहरीली गैस होने से दिल्लीपत की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच की। वह अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गया है। वह परिवार में इकलौता कमाने वाला था। परिजनों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। थानाध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन