{"_id":"686c0c356325d8890a063491","slug":"instructions-to-remove-two-non-working-panchayat-assistants-mahoba-news-c-225-1-sknp1044-115940-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mahoba News: काम न करने वाले दो पंचायत सहायकों को हटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mahoba News: काम न करने वाले दो पंचायत सहायकों को हटाने के निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी, महोबा
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:34 PM IST
विज्ञापन

महोबा। ग्रामीणों को समय पर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में कोताही बरतना दो पंचायत सहायकों को महंगा पड़ सकता है। डीपीआरओ चंद्र किशोर वर्मा ने उन्हें सेवा से पृथक करने के निर्देश दिए हैं।
डीपीआरओ ने सोमवार को जैतपुर ब्लाॅक के ग्राम प्रधान, सचिव, कंसलटिंग इंजीनियर व पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। कहा कि कार्यदिवस के दौरान प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय को समय से खोला जाए और पंचायत सहायक विभिन्न प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करें। समीक्षा में सामने आया कि ग्राम पंचायत खिरियाकला, महुआबांध और ननवारा की ओर से एक भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए। इस पर संबंधित सचिव को चेतावनी दी कि पंचायत सहायकों के कार्यों की अपने स्तर से समीक्षा कर प्रमाण पत्र निर्गत कराएं। ग्राम पंचायत अजनर और बिहार पंचायत सहायक के पंचायत सचिवालय में काम न करने का मामला भी सामने आया। जिस पर डीपीआरओ ने दोनों पंचायतों के सहायकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कंसलटेंट राहुल सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी आदि मौजूद रहे।
-- -- -- -- -- -
आरआरसी सेंटर का काम अधूरा मिलने पर भड़के डीपीआरओ
महोबा। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत गुढ़ा, ठठेवरा, छितरवारा में अभी भी आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा मिलने पर डीपीआरओ भड़क गए। उन्होंने एक सप्ताह में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनकर तैयार हैं, उन्हें संचालित कराया जाए। वहीं ग्राम पंचायत बिहार, टिकरिया, जैतपुर, लेवा, रजपुरा, मवइया, पुरवा जैतपुर, सगुनिया माफ, सिगौन, ननवारा, लमौरा, बघोरा, पुरवा पनवाड़ी, भदरवारा और रगोलियां बुजुर्ग मेंं सामुदायिक शौचालय संचालित न होने की बात भी सामने आई। जिस पर उन्होंने शौचालय संचालित करने के लिए कहा।
विज्ञापन

Trending Videos
डीपीआरओ ने सोमवार को जैतपुर ब्लाॅक के ग्राम प्रधान, सचिव, कंसलटिंग इंजीनियर व पंचायत सहायकों के साथ बैठक की। कहा कि कार्यदिवस के दौरान प्रत्येक दिन ग्राम पंचायत सचिवालय को समय से खोला जाए और पंचायत सहायक विभिन्न प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करें। समीक्षा में सामने आया कि ग्राम पंचायत खिरियाकला, महुआबांध और ननवारा की ओर से एक भी प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए। इस पर संबंधित सचिव को चेतावनी दी कि पंचायत सहायकों के कार्यों की अपने स्तर से समीक्षा कर प्रमाण पत्र निर्गत कराएं। ग्राम पंचायत अजनर और बिहार पंचायत सहायक के पंचायत सचिवालय में काम न करने का मामला भी सामने आया। जिस पर डीपीआरओ ने दोनों पंचायतों के सहायकों की सेवा समाप्त करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कंसलटेंट राहुल सिंह, एडीओ पंचायत कमलेश अनुरागी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरआरसी सेंटर का काम अधूरा मिलने पर भड़के डीपीआरओ
महोबा। समीक्षा के दौरान ग्राम पंचायत गुढ़ा, ठठेवरा, छितरवारा में अभी भी आरआरसी सेंटर का निर्माण कार्य अधूरा मिलने पर डीपीआरओ भड़क गए। उन्होंने एक सप्ताह में कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए। कहा कि जिन पंचायतों में आरआरसी सेंटर बनकर तैयार हैं, उन्हें संचालित कराया जाए। वहीं ग्राम पंचायत बिहार, टिकरिया, जैतपुर, लेवा, रजपुरा, मवइया, पुरवा जैतपुर, सगुनिया माफ, सिगौन, ननवारा, लमौरा, बघोरा, पुरवा पनवाड़ी, भदरवारा और रगोलियां बुजुर्ग मेंं सामुदायिक शौचालय संचालित न होने की बात भी सामने आई। जिस पर उन्होंने शौचालय संचालित करने के लिए कहा।