{"_id":"696528f5ac6c86edb401024c","slug":"alligation-of-old-men-kidnapp-hapur-news-c-135-1-hpr1001-135541-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: घर में घुसकर बुजुर्ग के अपहरण का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: घर में घुसकर बुजुर्ग के अपहरण का आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:31 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव मुबारिकपुर सलामतपुर निवासी अमित ने गांव के ही कुछ लोगों घर में घुसकर उनके ताऊ को कार से अपहरण कर ले जाने का आरोप लगाया है।
अमित ने डीएम से की शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब 30 वर्षों से अपने ताऊ भूले की देखभाल कर रहे हैं। ताऊ ने उनकी पत्नी के नाम पर अपनी जमीन में से 400 मीटर जमीन की वसीयत की हुई है। आरोप है कि 26 नवंबर 2025 को गांव के ही दो सगे भाई अपने साथ छह अज्ञात साथियों को लेकर उनके घर में जबरन घुस आए थे। इस दौरान आरोपी उनके ताऊ का बिना नंबर की कार से अपहरण कर भाग गए थे। अगली सुबह वह कुछ गांव के लोगों के लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। इस संबंध में उन्होंने पांच जनवरी को एसपी से शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने हाल ही में दोनों सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को जेल भेजा है। डीएम ने शिकायत के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
-- -- -
Trending Videos
अमित ने डीएम से की शिकायत में बताया कि वह पिछले करीब 30 वर्षों से अपने ताऊ भूले की देखभाल कर रहे हैं। ताऊ ने उनकी पत्नी के नाम पर अपनी जमीन में से 400 मीटर जमीन की वसीयत की हुई है। आरोप है कि 26 नवंबर 2025 को गांव के ही दो सगे भाई अपने साथ छह अज्ञात साथियों को लेकर उनके घर में जबरन घुस आए थे। इस दौरान आरोपी उनके ताऊ का बिना नंबर की कार से अपहरण कर भाग गए थे। अगली सुबह वह कुछ गांव के लोगों के लेकर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की। इस संबंध में उन्होंने पांच जनवरी को एसपी से शिकायत की, लेकिन आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। थाना बाबूगढ़ पुलिस ने हाल ही में दोनों सगे भाइयों समेत तीन आरोपियों को जेल भेजा है। डीएम ने शिकायत के आधार पर मामले की निष्पक्ष जांच कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन