{"_id":"696529379e8ab6080e0c659d","slug":"dead-body-found-of-a-boy-hapur-news-c-306-1-gha1004-119647-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: आलमनगर के रजवाहे में बाइक के साथ मिला व्यक्ति का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: आलमनगर के रजवाहे में बाइक के साथ मिला व्यक्ति का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आलमनगर के रजवाहे में सोमवार को बुलंदशहर के खानपुर निवासी फिरोज का शव मिलने से सनसनी फैल गई। उनकी बाइक भी रजवाहे में मिली। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सीओ और थाना प्रभारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान फिरोज (50) निवासी गांव खानपुर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गइ्र। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को फिरोज घर से किसी जरूरी काम से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। बाद में उनका शव आलमनगर के रजवाहे में बाइक के पास पड़े होने की सूचना मिली। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क हादसा मान रही है। आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे या तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई होगी, इससे फिरोज की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना में कोई अन्य वाहन या व्यक्ति तो शामिल नहीं था।
Trending Videos
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान फिरोज (50) निवासी गांव खानपुर, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई। शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी गइ्र। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविवार को फिरोज घर से किसी जरूरी काम से निकले थे, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटे। बाद में उनका शव आलमनगर के रजवाहे में बाइक के पास पड़े होने की सूचना मिली। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रथम दृष्टया इसे सड़क हादसा मान रही है। आशंका जताई जा रही है कि अंधेरे या तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर रजवाहे में गिर गई होगी, इससे फिरोज की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा। आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना में कोई अन्य वाहन या व्यक्ति तो शामिल नहीं था।