{"_id":"69652a182b72e9fa210fa1d5","slug":"teacher-protest-for-joining-hapur-news-c-135-1-hpr1002-135542-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: स्कूल में नहीं दी नियुक्ति, आत्मदाह की दी चेतावनी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: स्कूल में नहीं दी नियुक्ति, आत्मदाह की दी चेतावनी
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हापुड़। नगर के फ्रीगंज रोड स्थित स्कूल में कार्यभार नहीं दिए जाने से आक्रोशित महिला कर्मचारी ने उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के आह्वान पर डीआईओएस कार्यालय पर धरना दिया। प्रधानाचार्या पर गंभीर आरोप लगाते हुए राहत नहीं मिलने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
संघ के जिलाध्यक्ष संचित त्यागी ने कहा कि हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित स्कूल में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कई बार कर्मचारी स्कूल गए हैं, लेकिन प्रधानाचार्य ने उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया।
इसके विरोध में सोमवार को संगठन द्वारा डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें आउट सोर्स से नियुक्त चिंकी रानी ने भी गंभीर आरोप लगाए। धरने से आह्वान किया गया कि यदि तीन दिन में इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर चिंकी अपने बच्चे के साथ आत्मदाह करेंगी। इस दौरान अंकित शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.श्वेता पूठिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रधानाचार्या को दो बार पत्र लिखा जा चुका है। मंगलवार को फिर से पत्र लिखा जाएगा।
Trending Videos
संघ के जिलाध्यक्ष संचित त्यागी ने कहा कि हापुड़ के फ्रीगंज रोड स्थित स्कूल में आउट सोर्सिंग कर्मचारियों को नियुक्ति के लिए चक्कर कटवाए जा रहे हैं। कई बार कर्मचारी स्कूल गए हैं, लेकिन प्रधानाचार्य ने उन्हें कार्यभार ग्रहण नहीं कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके विरोध में सोमवार को संगठन द्वारा डीआईओएस कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इसमें आउट सोर्स से नियुक्त चिंकी रानी ने भी गंभीर आरोप लगाए। धरने से आह्वान किया गया कि यदि तीन दिन में इस समस्या का समाधान नहीं होता है तो 16 जनवरी को जिला मुख्यालय पर चिंकी अपने बच्चे के साथ आत्मदाह करेंगी। इस दौरान अंकित शर्मा आदि भी मौजूद रहे।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ.श्वेता पूठिया ने बताया कि मामला संज्ञान में है। प्रधानाचार्या को दो बार पत्र लिखा जा चुका है। मंगलवार को फिर से पत्र लिखा जाएगा।