{"_id":"68656c5072bc5b82600f88ac","slug":"arto-seize-two-school-van-hapur-news-c-135-1-hpr1005-126746-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hapur News: दो स्कूली वाहन सीज, चार पर लगा जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hapur News: दो स्कूली वाहन सीज, चार पर लगा जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Updated Wed, 02 Jul 2025 10:58 PM IST
विज्ञापन


हापुड़। बुधवार को एआरटीओ प्रवर्तन रमेश कुमार चौबे और पीटीओ आशुतोष उपाध्याय ने 36 स्कूली वाहनों की जांच की। इसमें दस्तावेज पूरे न मिलने पर दो वाहनों को सीज किया। जबकि, चार पर जुर्माना लगाया।
एआरटीओ ने बताया कि एक से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चल रहा है। बुधवार को स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन संयंत्र, इमरजेंसी बेल व प्रपत्रों आदि की जांच की गई। जबकि, दो दिनों में कुल 88 बसों की जांच की गई। मौके पर दस्तावेज अपूर्ण होने पर चार वाहनों का चालान व दो वाहनों को सीज किया गया है।
विज्ञापन
Trending Videos
एआरटीओ ने बताया कि एक से 15 जुलाई तक स्कूली वाहनों की जांच के लिए विशेष अभियान चल रहा है। बुधवार को स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन संयंत्र, इमरजेंसी बेल व प्रपत्रों आदि की जांच की गई। जबकि, दो दिनों में कुल 88 बसों की जांच की गई। मौके पर दस्तावेज अपूर्ण होने पर चार वाहनों का चालान व दो वाहनों को सीज किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन